24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉक पोल के बाद डाटा जरूर डिलीट करने का निर्देश

प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने मतदानकर्मियों को दिया निर्देश

विशेष संवाददाता, धनबाद उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने कहा है कि मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल को हर हाल में करें. उसके बाद मॉक पोल के डाटा को जरूर डिलीट कर दें. ताकि कोई परेशानी नहीं हो. डीडीसी ने यह बातें शनिवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए कही. उन्होंने सभी पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण लेने, मन में कोई भी संशय नहीं रखने और यदि कोई प्रश्न हो तो ट्रेनर से वार्तालाप करके उसका समाधान करने को कहा. साथ ही समय पर मॉक पोल शुरु करने, मॉक पोल के बाद डाटा जरूर डिलीट करने का निर्देश दिया. कहा : शाम पांच बजे से पूर्व जितने भी मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में खड़े रहेंगे, उन्हें पीठासीन पदाधिकारी पर्ची निर्गत कर अवश्य मतदान करने देंगे. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने सभी प्रकार के फॉर्म भरने, चुनाव समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन अनिवार्य रूप से दबाने, दो बैलेट यूनिट कनेक्ट करने सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी के अलावा कई अधिकारी एवं प्रशिक्षक मौजूद थे. सभी छह विस के बीएलओ, सुपरवाइजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से विगत तीन दिनों से न्यू टाउन हॉल में धनबाद, झरिया, बाघमारा, निरसा, टुंडी व सिंदरी विधानसभा के बीएलओ व सुपरवाइजर का 14 बिंदुओं पर प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से फॉर्म 12 डी, होम वोटिंग, एएसडी लिस्ट, वोटर इन्फोर्मेशन स्वीप, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, बूथ अवेयरनेस ग्रुप, स्वीप एक्टिविटी, वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर, चुनाव से दो दिन पहले, एक दिन पहले और चुनाव के दिन का दायित्व, वोटर हेल्पलाइन एप व सी-विजील एप, इवीएम, चुनावी पाठशाला इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में सभी विधान सभा के एआरओ तथा एइआरओ ने उपस्थित होकर दिशा निर्देश दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel