23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे शौर्य को दुनिया ने देखा, अहिर रेजिमेंट के लिए एकजुटता जरूरी, बोलीं नीरा यादव

Neera Yadav in Dhanbad: कोडरमा की विधायक नीरा यादव ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे समाज के कई वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, तो कई ने अपने अदम्य शौर्य से दुश्मनों से अपना लोहा मनवाया. रेजांगला से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक में समाज ने अपना योगदान और बलिदान देकर अहिर रेजिमेंट की मांग को और भी संपुष्ट किया है. समाज को अहिर रेजिमेंट का हक मिलकर रहेगा.

Neera Yadav in Dhanbad: रेजांगला से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हमारे समाज के शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा है. अहिर रेजिमेंट के लिए सभी के लोगों को एकजुट होना होगा. इसमें धनबाद क्या सहयोग कर सकता है, इस पर विचार करना होगा. ऑपरेशन सिंदूर में हमारे समाज के कई वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, तो कई ने अपने अदम्य शौर्य से दुश्मनों से अपना लोहा मनवाया. रेजांगला से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक में समाज ने अपना योगदान और बलिदान देकर अहिर रेजिमेंट की मांग को और भी संपुष्ट किया है. समाज को अहिर रेजिमेंट का हक मिलकर रहेगा.

सशक्त समाज के लिए दहेज व अन्य कुरीतियों से दूर रहें – नीरा यादव

उक्त बातें कोडरमा की विधायक सह झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री नीरा यादव ने कहीं. वह रविवार को साबलपुर स्थित सहयोगी नगर सेक्टर थ्री में यादव महासभा के भवन उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं. उन्होंने सशक्त समाज के लिए दहेज व अन्य कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान युवाओं से किया. साथ ही शिक्षा पर जोर दिया.

उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

इससे पूर्व कोडरमा विधायक नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास, भुवनेश्वर यादव, बिहार प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ रूबी यादव, प्रभारी मनोज यादव, विमलेश यादव, आइटी सेल प्रभारी राम नारायण ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

मौके पर यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव, झारखंड प्रभारी रोहित यादव, तारकेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, जयराम सिंह यादव, नीतू सिंह यादव, मोहन यादव, संतोष चौधरी, कालीचरण यादव, राजेश यादव, भुटका यादव, जिला महासचिव बैजनाथ यादव, चंद्रदेव यादव, राजेश्वर यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, रवि भूषण यादव, बसंत यादव, गोपाल यादव, ऋषिकांत यादव सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आरएन सिंह यादव और संचालन राम स्वरूप यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें : Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?

समाज का समग्र विकास हो : मनोज यादव

बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि समाज हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बहुत कुछ देता है. इस भवन की सार्थकता इसी में है कि समाज का समग्र विकास हो. शिक्षा के क्षेत्र में समाज को अभी बहुत कुछ करना है. बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि धनबाद जिला कमेटी ने यादव भवन बनाकर कर ऐतिहासिक काम किया है. यादव महासभा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रूबी यादव ने कहा कि यह समाज के परिश्रम और दबाव का ही फलाफल है कि सरकार को जातिगत जनगणना के लिए बाध्य होना पड़ा.

इसे भी पढ़ें

पुलिसवाले या अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते, तो करें ये काम, तुरंत होगा एक्शन

नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने सांसदों, विधायकों को बनाया पर्यवेक्षक, जानें किसको कहां की जिम्मेदारी मिली

झारखंड सहायक पुलिस के जवान निरंजन का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

झारखंड की ये रेल लाइन कई राज्यों के लिए बनेगी वरदान, कोलकाता से मुंबई की दूरी होगी 400 किलोमीटर कम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel