22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की प्रक्रिया तेज, बुजुर्ग, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती के लिए बनेगा ग्रीन चैनल

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है. उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के मतदान केंद्रों पर ग्रीन चैनल बनाया जायेगा.

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है. उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के मतदान केंद्रों पर ग्रीन चैनल बनाया जायेगा.

धनबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की अहम बैठक

आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे, आइआइटी आइएसएम, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर) सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की.

Also Read : Dhanbad : 8 में 7 लोकसभा चुनाव में जीती भाजपा, I.N.D.I.A. के लिए भगवा गढ़ को भेदना बड़ी चुनौती

उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के साथ एक हाफ मैराथन दौड़ प्रस्तावित है. इसी प्रकार सभी उपक्रम में 2500 से 3000 लोगों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर स्वीप गतिविधि आयोजित की जायेगी.

लोकसभा चुनाव : निगम क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की होगी सफाई

स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के सुगम व सरल मतदान के लिए हर बूथ पर ग्रीन चैनल बनाया जाएगा.
नगर निगम क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की साफ-सफाई की जाएगी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. सभी मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल, हाट बाजार तथा महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगाये जायेंगे.

Also Read : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 22,40,245 मतदाता चुनेंगे सांसद

बैठक में सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संतोषी मुर्मू, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, बीसीसीएल के सुरेंद्र भूषण, सेल के वाइके पासवान, उदय कुलकर्णी, इसीआर से आरआर लकड़ा, आइआइटी आइएसएम के शिवजी पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel