धनबाद : धनबाद के रहने वाले नागेश्वर प्रकृति को बचाने का संदेश देने के लिए 15 माह 23 दिन से साइिकल से यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने प्रभात खबरे से बातचीत में कहा कि वह एक दिन में 90 से 100 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं. इस दौरान वे लोगों के बीच जल, जीवन, हरियाली के महत्व और कथित संरक्षण का संदेश देते हैं. नागेश्वर साइिकल यात्रा के क्रम में मधेपुरा पहुंचे. वहां उन्होंने सामाजिक न्याय के प्रणेता बीपी मंडल को नमन किया.
इन राज्यों की यात्रा कर चुके हैं नागेश्वर
नागेश्वर ने बताया कि नौ दिसंबर 2023 से साइिकल पर अब तक वह पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तामिलनाडू, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की यात्रा कर चुके हैं. जहां भी रात हो जाये, वह छोटे से टेंट में रात्रि विश्राम करते हैं. उनकी यात्रा का असली उद्देशय भारत भ्रमण और लोगों में सेव नेचर से लाइफ का संदेश देना है.
Also Read: ऐसा हुआ तो झारखंड सरकार किसानों को देगी 4 हजार रुपये, केवल ये लोग ही ले सकेंगे लाभ
असम के युवक भी कुछ माह पहले पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर पहुंचे थे कोडरमा
इससे पहले भी असम के 24 वर्षीय युवक विशाल ने भी दिसंबर में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर कोडरमा पहुंचे थे. वे 5 महीने 10 दिन की यात्रा के बाद वे यहां पहुंचे थे. यहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विशाल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ साथ अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया था. वे कश्मीर से कन्याकुमारी भ्रमण के दौरान कई प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं. यात्रा के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर सपोर्ट मिला था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें