24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2024: सावन की पहली सोमवारी पर हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

Sawan 2024: धनबाद में सावन की पहली सोमवारी पर हर-हर महादेव से शिवालय गूंज उठे. भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. जयघोष से धनबाद शिवमय हो गया.

Sawan 2024: धनबाद-सावन मास सोमवार से प्रारंभ हो गया. देवों के देव महादेव को अतिप्रिय सावन मास की पहली सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. ॐ नम: शिवाय और हर हर महादेव से शिवालय गूंज उठे. सावन मास की शुरूआत पहली सोमवारी से हुई है. इसे शुभ मानते हुए भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के चरणों में जलाभिषेक किया. बेलपत्र व अकवन के फूल से उनका शृंगार किया. सभी शिवालयों के पट सुबह पांच बजे से भक्तों के लिए खोल दिये गये थे. सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. कई भक्तों ने पहली सोमवारी पर उपवास रखा था. सुहागिनों ने अखंड सुहाग व संतान की दीर्घायु, तो कुंवारी कन्याओं मनोवांछित वर पाने की कामना की. संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. अगला सोमवार 29 जुलाई को पड़ेगा.

शक्ति मंदिर में हुआ शृंगार

सावन की पहली सोमवारी पर शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक में सुबह पांच बजे मंदिर का पट खुल गया. सोमवारी को लेकर बाबा का दरबार व मंदिर को फूलों से सजाया गया. बाबा भोलेनाथ का फूलों व बेलपत्र से शृंगार किया गया. पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की गयी. उसके बाद भक्तों के बीच फलाहारी का प्रसाद वितरित किया गया. तीसरी सोमवारी पर यहां बाबा का रूद्राभिषेक किया जायेगा. अंतिम सोमवारी के दिन शिव शक्ति जागरण होगा.

भूईंफोड़ मंदिर में दूर-दूर से पहुंचे भक्त

भूईंफोड़ मंदिर में सुबह पांच बजे से मंदिर का पट खोल दिया गया. यहां की ख्याति दूर दूर तक है. दूर दराज से भक्त बाबा का जलाभिषेक के लिए पहुंचे. बाबा का शृंगार व अभिषेक किया गया.

खड़ेश्वरी मंदिर में हुआ बाबा का रुद्राभिषेक

खड़ेश्वरी मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तगण मंदिर पहुंचने लगे. यहां बाबा का रुद्राभिषेक दूध गंगाजल ईख के रस, घी व मधु से किया गया. भस्म, सुगंध से उनका शृंगार हुआ. संध्या में महाआरती हुई. महिलाओं ने भजन कीर्तन किया.

श्रीश्री 1008 भूतनाथ मंदिर मटकुरिया में लगा हलवा को भोग

श्रीश्री 1008 भूतनाथ मंदिर कमेटी की ओर से ब्रह्म मुहुर्त में कमेटी के सदस्यों ने बाबा का रूद्राभिषेक किया. उसके बाद बाबा का शृंगार चंदन, फूल, बेलपत्र से किया गया. हलवा का भोग लगाया गया. सुबह सात बजे से श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. 151 महिलाओं ने संध्या में महाआरती की गयी.

इन मंदिरों में भी उमड़े भक्त

शिव मंदिर विकास नगर, बूढ़ा शिव मंदिर डीजीएमएस श्रीश्री 1008 कल्याणेश्वर मंदिर शिव सीएमपीएफ, पॉलिटेक्निक रोड शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, मानस मंदिर, पंच मंदिर को-ऑपरेटिव कॉलोनी में भक्त बाबा के जलार्पण के लिए उमड़े. कई मंदिरों संध्या में महिला मंडली ने भजन कीर्तन किया.

कांवरियों ने यात्रा पूरी करने के लिए मांगा आशीर्वाद

कांवरियों के जयकारे से शिवालय गूंज उठे. पहली सोमवारी पर कांवरियों का जत्था शिवालय पहुंचकर भोलेनाथ की आराधना के बाद कांवर यात्रा पर सुल्तानगंज के लिए निकले. कांवर यात्रा प्रारंभ करने से पहले कांवरिया मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर कांवर यात्रा पूरा करने के लिए आशीष मांगा. पहली सोमवारी होने के कारण शिवालयों में कांवरियों का जत्था आता जाता रहा.

यहाँ पढ़े : शिवजी की आरती

भूली के शिवपुरी शिव मंदिर में भक्ति जागरण

भूली के शिवपुरी शिव मंदिर में शिवपुरी विकास समिति की ओर से भक्ति जागरण का कार्यक्रम हुआ. इसमें स्थानीय गायक नवीन और गोविंद कुमार ने भोले बाबा की महिमा पर एक से बढ़कर एक भजन सुनाये. मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी को मंदिर के कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह और सभी सदस्यों ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर मानस रंजन पाल, विशु दा, लोकनाथ विश्वकर्मा, किशोर विश्वकर्मा, मनमोहन सिंह, दीपक कुमार, बजरंगी वर्मा, दिव्यानंद वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, आनद कुमार, शंकर लाल, पप्पू सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

Also Read: Shravani Mela 2024: सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुआ झारखंड, देवघर और बासुकिनाथ में जलाभिषेक को उमड़े कांवरिए

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel