26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: नए साल पर रात में मनी शराब पार्टी, सुबह आदिवासी युवती का मिला शव, ब्वॉयफ्रेंड समेत चार हिरासत में

आदिवासी युवती का कमरे में शव मिलने की सूचना मिलते ही दुमका सदर एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा अंसारी, नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली. मामला संदिग्ध होने के कारण फॉरेंसिक जांच दल को मौके पर बुलाया गया

दुमका नगर, आनंद जायसवाल: दुमका शहर के बांधपाडा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के पीछे एक मकान में पुलिस ने संदिग्ध हालत में आदिवासी युवती का शव बरामद किया है. मृतका कुमुदिनी हांसदा (33 वर्ष) काठीकुंड थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव की रहनेवाली थी. बताया जाता है कि पहले कुमुदिनी इसी घर में किराये पर रहती थी. करीब सात माह पूर्व उसे इस घर से निकाल दिया गया था. वर्तमान में वह दुधानी मोहल्ले में रहती थी. अन्य सहेलियों के रहने के कारण उसका यहां आना-जाना लगा रहता था. उसी घर में उसके रिश्ते के भाई और बहन भी रहते हैं. ब्वॉयफ्रेंड समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

रात में चली थी शराब पार्टी

जानकारी के अनुसार पहली जनवरी को कुमुदिनी अपने भाई-बहन से मिलने पहुंची. बहन से मुलाकात नहीं हुई. वह पिकनिक मनाने के लिए गई हुई थी. इसी बीच कुमुदिनी उसके कमरे में रूक गयी. ब्वॉयफ्रेंड बताये जा रहे श्रीराम पाड़ाऔर फूल दुकान में काम करने वाले चीकू को उसने कमरे में बुला लिया. बताया जा रहा है कि बंद कमरे के अंदर शराब पार्टी हुई. कहा जा रहा है कि इस दौरान कुछ और लड़के कमरे में आ गए. सबने मिलकर खूब शराब पी. सिगरेट के कस लगाये. चिकन खाया. बाद में उनके बीच नोकझोंक हुई और रात के 11 बजे के बाद दूसरे लड़के निकल गये. मंगलवार की सुबह कुमुदिनी का कथित प्रेमी दरवाजा खोल कर बाहर निकला और भाई को बताया कि कुमुदिनी की तबीयत बिगड़ गई है. यह कहकर वह कमरे से चलते बना. भाई अंदर गया तो देखा कि कुमुदिनी कमरे के अंदर फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी.

Also Read: झारखंड में है एक ऐसी नदी, जिसके गर्म जलस्रोत में नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग

दो युवकों से पूछताछ

कमरे में शव मिलने की सूचना मिलते ही दुमका सदर एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा अंसारी, नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली. मामला संदिग्ध होने के कारण फॉरेंसिक जांच दल को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य इकट्ठा किया गया. पुलिस घटना के वक्त उस स्थान पर मौजूद रहे दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. मंगलवार की शाम करीब पांच बजे मृतका के पिता सामूएल हांसदा, बड़ा भाई, भाभी दुमका पहुंचे. परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मामले प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, कब से हैं बारिश के आसार?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel