26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को मिल रही व्हील चेयर समेत कई विशेष सुविधाएं, जानिए कहां और कैसे ?

Basukinath Dham: बासुकीनाथ के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुगमता कोषांग निबंधन डेस्क की स्थापना की गयी है. सुगमता कोषांग में व्हील चेयर समेत कई व्यवस्था है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कर सकें.

Basukinath Dham | दुमका, आनंद जायसवाल: राजकीय श्रावणी मेले में बासुकीनाथ के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुगमता कोषांग निबंधन डेस्क की स्थापना की गयी है. यह डेस्क उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से कार्य कर रहा है जो वृद्ध, बीमार, दिव्यांग या 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं. श्रद्धालु डेस्क पर उपस्थित होकर या वहां लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर स्वयं या अपने परिजनों का ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं. इस व्यवस्था से विशेष श्रेणी के श्रद्धालुओं को दर्शन, चिकित्सा एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं में प्राथमिकता दी जा रही है.

बाबा बासुकीनाथ तक जाने के लिए व्हील चेयर की सुविधा

सुगमता कोषांग में व्हील चेयर की भी व्यवस्था है ताकि श्रद्धालुओं को प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा व्हील चेयर के माध्यम से बाबा बासुकीनाथ का दर्शन कराया जा सके. इतना ही नहीं राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के अंतर्गत बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालु महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ‘सुगमता कोषांग’ के अंतर्गत फीडिंग के लिए खास व्यवस्था की गयी है, जहां माताएं अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक वातावरण में स्तनपान करवा सकें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

महिलाओं के लिए सहायक सिद्ध हो रही यह सुविधा

यह सुविधा विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही है, जो लंबी दूरी की यात्रा कर बाबा बासुकीनाथ के दर्शन हेतु आती हैं और अपने शिशुओं के साथ होती हैं. इस केंद्र में एक महिला कर्मी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उपस्थित है. बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक चित्र, खिलौने और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जा रहा खास ख्याल

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि— “हमारा प्रयास है कि मेला क्षेत्र में आने वाली सभी श्रद्धालुओं के साथ साथ महिला श्रद्धालुओं को सम्मानजनक और समुचित सुविधा मिले. सुगमता कोषांग इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.” सुगमता कोषांग के अंतर्गत यह पहल जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. श्रद्धालु उत्साहपूर्वक इस व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं. आधुनिक तकनीक से जोड़कर इसे और अधिक सहज व सुगम बनाया गया है. जिला प्रशासन ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपने साथ आए विशेष श्रेणी के यात्रियों का अनिवार्य निबंधन अवश्य कराएं.

इसे भी पढ़ें

पलामू में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति कैसे होगी? झारख‍ंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर दिया क्लियर

Kharsawan News: देर रात घर पर पड़ी पुलिस की रेड,चोरी के 62 मोबाइल फोन बरामद, एक गिरफ्तार

Hazaribagh News: स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की पहचान को लेकर बड़ी पहल, 4 लाख विद्यार्थियों की होगी स्क्रीनिंग

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel