23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका एसिड अटैक मामला : पीड़ित परिवार ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार, छप्पर छारने के दौरान हुआ था विवाद

दुमका के कोरदाहा गांव में छप्पर छारने के दौरान मारपीट और एक पक्ष द्वारा दूसरे पर एसिड फेंकने से दंपती सहित बेटा-बेटी झुलस गया था. इस मामले में पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. वहीं, पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

Jharkhand News: दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरदाहा गांव में गोहाल का छप्पर को बनाने को लेकर दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पर तेजाब फेंक दिये जाने से एक दंपती व उसके बेटा-बेटी घायल हो गये थे. प्रारंभिक इलाज कराने के बाद सोमवार को यह पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लिए जिले के एसपी अंबर लकड़ा के आवास पहुंचा. उन्होंने एसपी से मिलकर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग की.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरदाहा गांव में निरंजन यादव और मुन्ना साह अपने परिवार के साथ अगल-बगल रहते हैं. तीन दिन पूर्व 31 मार्च दिन शुक्रवार को निरंजन यादव गोहाल का छप्पर बनवा रहा था. मुन्ना साह उससे यह कहते हुए उलझ गया कि उसने जो छप्पर बनवाया है. उसका पानी उसके आंगन में गिरेगा, लिहाजा वह इसे हटा ले. इस बात पर दोनों परिवार के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. लाठी-डंडे चलने लगे. इतने में मुन्ना साह जो आभूषण व्यवसायी है, उसने अपने घर से तेजाब का बोतल उठा लाया और सीधे उसे निरंजन यादव उसकी पुत्री खुशबू कुमारी, पुत्र सुजीत कुमार और पत्नी शांति देवी पर छींटने लगा. शांति देवी तो अपने आपको बचा ली पर बाकी तीनों तेजाब के चपेट में आ गये. खासतौर पर निरंजन यादव की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया.

पीड़त परिवार ने एसपी से लगायी गुहार

आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में जिले से बाहर रेफर कर दिया गया. दो दिन इलाज के बाद जब विगत दो अप्रैल को वे लौटे तो थाने को सारी घटना की सूचना दी तब मामला प्रकाश में आया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कोरदाहा गांव पहुंचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. तेजाब से झुलसा यह परिवार जब जिले के एसपी अंबर लकड़ा के आवास पहुंचा, तो न्याय की गुहार लगायी. उनका कहना था कि मुन्ना साह और उसके परिवार वालों ने जान से मारने की नीयत से तेजाब फेंका था. इसके बावजूद अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. निरंजन यादव ने कहा कि हमें घर जाने में काफी डर लग रहा है क्योंकि वे काफी आक्रमक है और फिर से हमला कर सकते हैं. एसपी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: झारखंड : दुमका के सरैयाहाट में एसिड अटैक, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे, मारपीट भी की गयी

घटना में दोषियों पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि घर निर्माण विवाद में दो परिवारों के बीच विवाद और मारपीट का मामला है. जिसमें एक पक्ष ने तेजाब का प्रयोग किया. दोनों ओर से एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी मुन्ना साह ने भी निरंजन यादव पर लाठी डंडे से मारपीट का आरोप लगाया है. उनके भी दो-तीन लोग लोगों को काफी चोट आयी है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुन्ना साह के चाचा फाल्गुनी साह को गिरफ्तार किया है. अन्य जो भी इस घटना में दोषी हैं उनपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel