Dumka Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड दुमका विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी बसंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोरेन को 14588 वोटों से हरा दिया है. बसंत सोरेन को कुल 95685 वोट मिले. जबकि, सुनील सोरेन को 81097 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा. वहीं, तीसरे नंबर पर निर्दलीय सुशील मरांडी 1714 वोटों के साथ रहे.
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है.
📩 संपर्क : [email protected]