21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में युवक और वृद्ध की मौत, कुछ लोग घायल

हरिपुर पेट्रोल पंप और लखीबाद गांव के पास एक्सीडेंट हुआ. हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के पास रविवार को तेज रफ्तार खाली कंटेनर अनियंत्रित हो गया. चालक की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना हो जाती,पर टल गयी.

दुमका : मसलिया रविवार की देर शाम अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में शहर के रसिकपुर केवटपाड़ा निवासी टिंकू कापरी (35) और मसलिया कालीपाथर गांव के भादुराम मुर्मू उर्फ भोदो मुर्मू (62) शामिल हैं. पहले हादसे में दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हरिपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार टिंकू कापरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह काम के सिलसिले में जरमुंडी गया था. लौटने के क्रम में हरिपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरे हादसे में बाइक के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक भादुराम मुर्मू उर्फ भोदो मुर्मू काली पाथर गांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम तेज रफ्तार बाइक चालक ने लखीबाद गांव के पास साइकिल सवार को धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पीजेएमसीएच लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का बेटा महासन मुर्मू ने बताया कि वह साइकिल लेकर गड़ा कालीपाथर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. लखीबाद गांव के तालाब के पास बाइक के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर मसलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया ले गयी, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. आने के क्रम में रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गई है.


कुरमाहाट में बड़ा हादसा टला नशे में धुत्त कंटेनर चालक ने हाइवा को टक्कर मारी

दुमका : हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के पास रविवार को तेज रफ्तार खाली कंटेनर अनियंत्रित हो गया. चालक की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना हो जाती ,पर टल गयी. कंटेनर नेपाल से हंसडीहा के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था. हनुमान मंदिर के पास कंटेनर पहुंचा कि कंटेनर के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. गाड़ी को चालक ने पुनः हंसडीहा की ओर मुड़ा दिया. कंटेनर के पीछे आ रहा हाइवा से टक्कर हो गयी. आसपास खड़े दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये. लोगों ने बताया कि कंटेनर का चालक नशे में था. सूचना हंसडीहा पुलिस को दी गयी. एसआइ रामविनय दुबे ने कंटेनर और हाइवा को जब्त कर लिया.

दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल

दुमका : देवघर-गोड्डा एनएच 133 पर पगवारा गांव के पास शनिवार रात दो बाइक में आपस में टक्कर हो गयी. घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पगवारा निवासी सुबोध यादव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सुबोध यादव बाइक पर सवार होकर देवघर से हंसडीहा आ रहा था. दूसरा बाइक सवार धनवै गांव के रास्ते से हंसडीहा जा रहा था. हादसे में सुबोध यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही एएसआइ महंती मुर्मू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया.

Also Read: Video : दुमका में बनकर तैयार है झारखंड का सबसे बड़ा पुल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel