23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Elections Security: संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की होगी तैनाती, BSF की एक कंपनी पहुंची दुमका

विधानसभा के मद्देनजर चुनाव आयोग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है.

Jharkhand Elections Security : विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पुलिस बलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस क्रम में बीएसएफ की एक कंपनी दुमका पहुंच गयी है. रविवार को दुमका के कन्वेंशन सेंटर में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बीएसएफ के जवान, अधिकारी व थानेदारों के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया.

BSF जवानों को दी गई शहर की जानकारी

बैठक में बीएसएफ के जवानों को शहर की पूरी भौगोलिक स्थिति की जानकारी देकर बताया गया कि कौन से क्षेत्र संवेदनशील हैं. कहां-कहां पर विशेष नजर रखनी है. कंपनी के अधिकारियों ने चारों विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और कहा कि उनके जवान हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चुनाव से पहले और मतदान समाप्त होने तक सभी गतिविधियाें पर जवानों की नजर रखेगी.

एसपी ने थानेदारों को दिया निर्देश

एसपी ने भी थानेदारों को निर्देश दिया कि वे लगातार कंपनी के संपर्क में रहें. बैठक में सुरक्षा के कुछ अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में एसडीपीओ विजय महतो, डीएसपी आकाश भारद्वाज व सार्जेंट मेजर उमेश मंडल आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन इस दिन बरहेट विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन, तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

Also Read: Jharkhand Election 2024: आजसू ने 8 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, इन दो सीटों को होल्ड पर रखा

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel