27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2 दिवसीय दौरे पर CM हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन पहुंचे दुमका, JMM के 42वें स्थापना दिवस पर करेंगे शिरकत

Jharkhand News, Dumka News, दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिवसीय दौरे पर सोमवार (01 फरवरी, 2021) की शाम हैलिकाप्टर से दुमका पहुंचे. यहां DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल, DC राजेश्वरी बी एवं SP अंबर लकड़ा के अलावा झारखंड मुक्ति मोरचा (Jharkhand Mukti Morcha) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां मुख्यमंत्री का स्वागत किया, वहीं जिला पुलिस के जवान ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी यहां पहुंचे.

Jharkhand News, Dumka News, दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिवसीय दौरे पर सोमवार (01 फरवरी, 2021) की शाम हैलिकाप्टर से दुमका पहुंचे. यहां DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल, DC राजेश्वरी बी एवं SP अंबर लकड़ा के अलावा झारखंड मुक्ति मोरचा (Jharkhand Mukti Morcha) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां मुख्यमंत्री का स्वागत किया, वहीं जिला पुलिस के जवान ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी यहां पहुंचे.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मंगलवार (2 फरवरी, 2021) को उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले झारखंड मुक्ति मोरचा के 42वें झारखंड दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के उपरांत शाम में ही वापस लौट जायेंगे.

उल्लेखनीय है कि झारखंड अलग राज्य निर्माण के संकल्प को लेकर 2 फरवरी, 1978 को झारखंड मुक्ति मोरचा ने दुमका में पहली बार झारखंड दिवस मनाया था, तब से झामुमो के इस कार्यक्रम का सिलसिला जारी है. वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पहली बार झामुमो ने अपने कार्यक्रम के स्वरूप में बदलाव किया है और यह कार्यक्रम पहली बार दिन के उजाले में ही संपन्न होगा. इस वर्ष 1000 लोग ही जुटेंगे.

Also Read: Budget 2021 : झारखंड CM हेमंत सोरेन बोले- बजट ने लोगों को किया निराश, आत्मनिर्भर भारत अब बन गया आत्मबेचो भारत

हर वर्ष यह कार्यक्रम वृहत स्तर पर होता था, पर इस बार SOP और Guidelines की वजह से सीमित लोग तो होंगे ही. कार्यक्रम भी दिन के 11 बजे प्रारंभ होगा और शाम ढलने से पहले समाप्त भी हो जायेगा. अब तक झामुमो का यह कार्यक्रम शाम ढलने पर शुरू होता था और मध्य रात्रि के बाद पार्टी सुप्रीमो गुरुजी यानी शिबू सोरेन के संबोधन के साथ संपन्न होता था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel