26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: दुमका में साला-बहनोई समेत 6 की मौत, चंद घंटो की भीतर चार अलग-अलग हादसों में गईं जानें

दुमका में चंद घंटो की भीतर चार अलग-अलग हादसे हुए. इन हादसों मेंसाला-बहनोई समेत 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में एक हाइवा के खलासी-ड्राइवर, 40 वर्षीय शख्स और एक 20 वर्षीय युवक भी शामिल है.

दुमका जिले में चंद घंटों के अंतराल में विभिन्न इलाके में हुए चार सड़क हादसे में साला-बहनोई समेत छह लोगों की मौत हो गयी. रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भालसुमर मोड़ के समीप बुधवार की देर रात डीजे गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार 18 वर्षीय हराधन राय की मौत हो गयी. वहीं सुरेश राय (25) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्होंने रेफर किये जाने के बाद धनबाद में दम तोड़ दिया.

बरात जा रहे थे साला-बहनोई

मृतक हराधन व सुरेश रिश्ते में साला-बहनोई थे. दोनों लोग बुधवार की देर रात बाइक पर सवार होकर महूबना पंचायत के कटहलडीह गांव से पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव बरात जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही डीजे लोड पिकअप वाहन ने भालसुमर मोड़ के पास बाइक सवार को धक्का मार दिया था.

हाइवा-ट्रक की टक्कर में चालक व खलासी की मौत

वहीं, दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काठीकुंड के मधुबन के पास पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की अहले सुबह हाइवा व ट्रक में टक्कर हो गयी, जिसमें हाइवा के चालक व खलासी की मौत हो गयी. खलासी विकास की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि चालक कुंदन कुमार साह की मौत इलाज के क्रम में गयी. दोनों पाकुड़ जिले के तालपहाड़ी, बहिरग्राम निवासी बताये जा रहे हैं.

Also Read: रामगढ़ में पैकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
तालझाड़ी के पास युवक की मौत

इधर देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर तालझाड़ी थाना के समीप कृष्णा लाइन होटल बहेंगा गांव के पास गुरुवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में छह अन्य घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में मृत युवक विकास राणा (20) नावाडीह-सबैजोर, पंचायत ठाढ़ीलपरा, सोनारायठाडी थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. घायल भी उसी गांव के रहनेवाले थे.

बराती बस से कुचल कर एक की मौत

दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर पथरिया के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बरात लेकर लौट रही बस ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामगढ़ प्रखंड के भातुड़िया बी पंचायत के चिहुटिया ग्राम निवासी स्वर्गीय लखी राय (40) के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel