26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: दुमका में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, जमकर नाचे बाराती, अच्छी बारिश की कामना की

दुमका के गोलपुर गांव में आदिवासी समाज के किसानों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर मेंढक-मेंढकी की शादी करायी. इस दौरान पूरा माहौल शादी-विवाह जैसे ही रहा. गाजे-बाजे के साथ बाराती मेंढकी के गांव पहुंचे. इस दौरान विधि-विधान से शादी संपन्न हुआ.

Undefined
Photos: दुमका में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, जमकर नाचे बाराती, अच्छी बारिश की कामना की 7
बारिश की कामना को लेकर किसानों ने मेंढ़क-मेंढकी की रचाई शादी

Jharkhand News: दुमका जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित गोलबंधा पंचायत के गोलपुर गांव में आदिवासी समाज के किसानों ने बारिश होने की कामना को लेकर मंगलवार को मेंढ़क और मेंढ़की की विधि-विधान से शादी करायी. मसलिया में लगातार दूसरे साल ऐसा विवाह रचाया गया. दरअसल, क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंतित हैं. इसको लेकर विभिन्न तरह के पूजा-पाठ, टोटका अपना रहे हैं.

Undefined
Photos: दुमका में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, जमकर नाचे बाराती, अच्छी बारिश की कामना की 8
गाजे-बाजे के साथ मेंढक-मेंढ़की की हुई शादी

गाजे-बाजे के साथ मेंढक की शादी ग्रामीणों ने करायी. एक तरफ मेढ़क वर बना. वर पक्ष विधि-विधान के साथ बारात लेकर आया, तो दूसरी ओर मेंढ़की के पक्ष की ओर से शादी की सारी रस्में पूरी की गई. ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के नेतृत्व में गोलपुर में एक विवाह का आयोजन किया गया.

Undefined
Photos: दुमका में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, जमकर नाचे बाराती, अच्छी बारिश की कामना की 9
बारातियों का हुआ जोरदार स्वागत

वर पक्ष गोलपुर के पुड़वाद टोला निवासी राम मुर्मू ने गाजे-बाजे के साथ तथा सगे-सबंधियों के साथ कन्या पक्ष गोलपुर गांव के तालटोला निवासी ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के घर पहुंचे. बारातियों के आगमन पर कन्या पक्ष की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

Undefined
Photos: दुमका में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, जमकर नाचे बाराती, अच्छी बारिश की कामना की 10
विधि-विधान से हुई शादी

आदिवासी समाज में किये जाने वाले सभी विधि-विधान को पूरा कराया गया. जिसके बाद माझी थान स्थित मंडप में नायकी राम मुर्मू, जगमजी बाबूधन हेम्ब्रम ने आदिवासी रीति-रिवाज से मेंढक संग मेंढ़की का विवाह संपन्न कराया. मेंढ़क के विवाह को देखने पंचायत के धोबनाहरिणबहाल, रानीघाघर, कुंजवोन, हथियापाथर, सापचाला, सुगापहाड़ी, हाडोरायडीह, नायडीह, खूटोजोरी सहित कई गांवों के लोग पहुंचे थे.

Undefined
Photos: दुमका में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, जमकर नाचे बाराती, अच्छी बारिश की कामना की 11
मेंढक-मेंढकी की शादी के बाद अच्छी बारिश की ग्रामीणों ने जतायी संभावना

ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम ने कहा कि मेंढ़क का विवाह हमने इसलिए कराया क्योंकि इस विवाह के हो जाने पर बारिश होने की पूरी संभावना होती है. श्रावण माह के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में बारिश नहीं होने से खेती शुरू नहीं हुई है. आदिवासी समाज में मान्यता है कि मेंढ़क की शादी कराने से बारिश होती है. पिछले साल भी मेंढ़क के विवाह के बाद बारिश हुई थी. निश्चित रूप से इस विवाह के बाद बारिश होगी. इस मौके पर नायकी राम मुर्मू, जगमाजी बाबूधन हेम्ब्रम, प्रकाश सोरेन, जोनास हेम्ब्रम, किरण, सावित्री मुर्मू ,राम मुर्मू, प्रकाश हेम्ब्रम, मनोज हेम्ब्रम सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel