26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi ने की दुमका के संजय कच्छप के कार्यों की चर्चा, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में झारखंड के लाइब्रेरीमेन संजय कच्छप की चर्चा की. वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संजय के कार्यों की प्रशंसा की. बता दें कि संजय गरीब बच्चों के लिए 40 से अधिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कर चुके हैं.

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में झारखंड के लाइब्रेरीमेन संजय कच्छप की चर्चा की. संजय कच्छप के कार्यों की प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी 97वें एपिसोड में भी कर चुके हैं. संजय कच्छप झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और दुमका में कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव के तौर पर सेवा दे चुके हैं. झारखंड से मन की बात के नेशनल कन्क्लेव में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था.

Undefined
Pm modi ने की दुमका के संजय कच्छप के कार्यों की चर्चा, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी सराहा 3

पीएम मोदी के बाद राज्यपाल ने भी संजय के कार्यों की प्रशंसा की

रविवार को 100वें एपिसोड के लाइव स्क्रीनिंग के दौरान संजय कच्छप झारखंड राजभवन में मौजूद रहे. पीएम के मन की बात के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी संजय कच्छप के कार्यों की प्रशंसा की, जबकि संजय कच्छप ने भी अपने विचारों को रखते हुए कम्युनिटी लाइब्रेरी की आवश्यकता पर जोर दिया.

डिजिटल लाइब्रेरी पर दिये जोर

राज्यपाल ने कहा कि स्कूल-कॉलेज की लाइब्रेरी ही पर्याप्त नहीं है. पुस्तकालयों को हमें गांव-मुहल्ले तक ले जाना होगा. इसके लिए केवल भवन बनाना काफी नहीं है. जरूरी पुस्तकें और वातावरण उपलब्ध कराना भी जरूरी है. उन्होंने पुस्तकालय नीति बनाने पर भी जोर दिया. कहा कि आज का दौर डिजिटल दौर है. ऐसे में सभी लाइब्रेरी को डिजिटलाइज भी किया जाना जरूरी है. इससे ड्रापआउट कर चुके छात्रों को भी लाभ मिलेगा. वे अपनी पढ़ाई को आगे ले जा पायेंगे. साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सरकार, गैर सरकारी संस्था एवं कम्युनिटी के लोग साझा प्रयास से गांव-मुहल्ले में डिजिटल लाइब्रेरी से काफी बदलाव ला सकते हैं.

Also Read: Photos: PM Modi के ‘मन की बात’ से झारखंड में 9000 से अधिक जगहों पर करीब 11 लाख लोग हुए रूबरू

लाइब्रेरीमेन संजय कच्छप 40 से अधिक डिजिटल लाइब्रेरी कर चुके हैं स्थापित

अब तक 40 से अधिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कर चुके हैं संजय कच्छप. सोमवार एक मई, 2023 को चक्रधरपुर में एक नये डिजिटल लाइब्रेरी की शुरूआत करेंगे. उन्होंने बताया कि उनके इस प्रयास में कई और लोग हैं, जो इस प्रकल्प को ताकत प्रदान करते हैं, स्थानीय लोग लाइब्रेरी को स्थापित करने में सहयोग करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel