26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय: अब चांसलर पोर्टल से होगा एडमिशन, यूजी के लिए 7 जुलाई से करें ऑनलाइन आवेदन

विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत, सम्बद्ध एवं मॉडल महाविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए छात्र- छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कुलपति प्रो डॉ विमल कुमार सिंह ने कहा कि छात्र हित को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

दुमका, आनंद जायसवाल: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए 7 जुलाई से चांसलर पोर्टल के जरिये आवेदन किये जा सकेंगे. कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कांफ्रेंस हॉल में हुए एडमिशन कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत, सम्बद्ध एवं मॉडल महाविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए 7 जुलाई से चांसलर पोर्टल खोल दिया जायेगा. नामांकन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को चांसलर पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसका आधिकारिक वेबसाइट www.jharkhanduniversity.nic.in है.

जिन्होंने नहीं दी थी सीयूईटी-यूजी परीक्षा, वे भी कर पायेंगे आवेदन

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन लेने का मौका दिया जाएगा, चाहे उन्होंने सीयूईटी-यूजी की परीक्षा दी हो अथवा नहीं. विश्वविद्यालय प्रशासन का इस निर्णय के बाद अब वैसे सभी छात्र-छात्राएं भी यूजी प्रोग्राम में नामांकन ले पायेंगे जिन्होंने सीयूईटी का परीक्षा नहीं दी है.

Also Read: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बने झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष, दीपक प्रकाश की जगह सौंपी गयी कमान

चांसलर पोर्टल से करना होगा ऑनलाइन आवेदन

विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत, सम्बद्ध एवं मॉडल महाविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए छात्र- छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कुलपति प्रो डॉ विमल कुमार सिंह ने कहा कि छात्र हित को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में वैसे सभी छात्र-छात्राएं भी नामांकन ले सकते है, जिन्होंने सीयूईटी-यूजी की परीक्षा नहीं दी है.

बैठक में यह सभी पदाधिकारी थे उपस्थित

इस अहम बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा, डीएसडब्लू डॉ संजय कुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ रविन्द्र के एस चौधरी, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ जैनेंद्र यादव, डॉ निलेश कुमार, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ अखिलेश तिवारी, डॉ राहुल कुमार संतोष, डॉ इन्द्रा तिवारी, डॉ केपी यादव, डॉ मेरी मार्गरेट टुडू, डॉ एसके सिंह, डॉ आर खान, डॉ राजीव केरकेट्टा, डॉ पूनम हेम्ब्रम, सूरज पाठक आदि उपस्थित थे. ये जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने दी.

छात्र इन तिथियों का रखें ध्यान

• नामांकन फॉर्म भरने के लिए चांसलर पोर्टल खोले जाने की तिथि: 07 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक.

• पहले मेरिट लिस्ट का प्रकाशन: 21 से 22 जुलाई 2023.

• पहले मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन की तिथि: 24 से 29 जुलाई, 2023 तक.

• पहले मेरिट लिस्ट के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2023 तक.

• दूसरे मेरिट लिस्ट का प्रकाशन: 31जुलाई से 1 अगस्त 2023 तक.

• दूसरे मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन की तिथि: 2 अगस्त से 5 अगस्त 2023 तक.

• दूसरे मेरिट लिस्ट के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 6 अगस्त 2023.

• कक्षाएं शुरू होने की तिथि: 7 अगस्त 2023.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel