24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका : ट्रक और कार में टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

जामा थाना पुलिस ने मारपीट मामले में प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप राउत को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी को उसके गांव भैरवपुर से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दुमका-पाकुड़ मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव के पास ट्रक और कार की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. घायलों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिंडरगड़िया गांव की बिटिया किस्कू, लखन टुडू समेत चार लोग शामिल हैं. अन्य को हल्की चोट लगी है. कार पर चालक समेत छह लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक कार पर सवार सभी लोग पिंडरगड़िया गांव के दुमका की ओर आ रहे थे. कुकुरतोपा गांव के पास ट्रक और कार में भिड़ंत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

मारपीट मामले का आरोपी गिरफ्तार

जामा थाना पुलिस ने मारपीट मामले में प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप राउत को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी को उसके गांव भैरवपुर से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में आरोपी बजरंगी राउत, बेटा श्रवण राउत एवं रवीन्द्र राउत को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जमीन विवाद से जुड़े मामले में 21 नवंबर 2023 को आरोपी प्रदीप राउत द्वारा ही अरविंद राउत को बैठक करने के लिए बुलाकर ले जाया गया था. उसी दौरान सुनियोजित ढंग से बजरंगी राउत एवं उनके दोनों बेटे श्रवण राउत एवं रविन्द्र राउत ने बुरी तरह से मारपीट कर अरविंद राउत का सिर फोड़ डाला था.

Also Read: पटना-दुमका एक्सप्रेस का परिचालन जल्द, नोनीहाट में भी होगा ठहराव

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel