22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Garhwa News: भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट, पत्नी संग फरार होने की फिराक में था

गढ़वा के रमकंडा में जमीन विवाद के कारण एक युवक ने अपनी चाची की हत्या कर दी. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Garhwa News : रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में जमीन की घेराबंदी (घोरान) को लेकर गोतिया परिवारों के बीच हुए आपसी झगड़े में भतीजे ने चाची की सबल से मारकर हत्या कर दी. मृतक रमकंडा निवासी बौद्ध भुइयां की पत्नी नागवंती देवी (30 वर्ष) है.

घटनास्थल से भाग रहा था आरोपी, पुलिस ने पकड़ा

घटना के बाद भाग रहे आरोपी भतीजा मनोज भुइयां व उसकी पत्नी शीला देवी को रमकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस हत्याकांड में शामिल इनके दो नाबालिग पुत्रों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना की सूचना मिलने पर रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. वहीं शव को पोस्टमार्टन के लिए गढ़वा भेज दिया.

जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मृतका व आरोपियों के बीच जमीन की घेराबंदी (घोरान) को लेकर झगड़ा-झंझट हो रहा था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गयी. नागवंती की ओर से ढेला-पत्थर चलाकर मारने से आक्रोशित आरोपी भतीजे मनोज भुइयां व उसकी पत्नी व बेटों ने पहले नागवंती की पिटाई की, फिर सबल से सिर पर वार कर दिया. इस घटना में नागवंती के सिर में सबल घुस जाने तथा रक्तस्राव होने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत गयी. घटना के बाद परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस (108) बुलाया, लेकिन उसकी मौत हो गयी.

पति कमाने गया है

परिजनों के अनुसार मृतका नागवंती का पति बौद्ध भुइयां राज्य से बाहर कमाने गया है. मंगलवार की सुबह वह पूजा कर रही थी. इसी बीच इसकी जमीन की ओर आरोपी घेराबंदी कर रहे थे. इस बीच नागवंती कर्ज के रूप में दिये गये 20 हजार रु लौटाने की मांग करने लगी. इन्ही सब बातों को लेकर विवाद बढ़ा.

आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है: थाना प्रभारी

इस संबंध में पूछे जाने पर रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने कहा की आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनके दो नाबालिग पुत्रो को भी हिरासत में लिया गया है. इन्हें निरुद्ध किया जायेगा.

Also Read: जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान से मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी, बाबा सिद्दीकी को भी दी थी धमकी

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel