25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather : अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 16 जून तक चलेगी लू

झारखंड में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लू के कारण दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

Jharkhand Weather : गढ़वा जिलावासियों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार से अधिकतम तापमान बढ़कर 45-46 डिग्री तक हो जायेगा. इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक लू चलेगी. मौमस विभाग के अनुसार मंगलवार से शनिवार तक लगातार 46 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान है. रविवार को एक डिग्री तापमान में गिरावट के संकेत हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. इस कारण रात में भी बहुत अधिक राहत नहीं मिलेगी.

गर्मी के कारण जीवन अस्त-व्यस्त

उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में पिछले मई महीने से ही गर्मी काफी पड़ रही है. लू लगातार चल रही है. इस कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गयी है. पिछले मई महीने में जिले में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जून महीने में भी गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालयों का समय सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक करने का निर्देश दिया है. यद्यपि इस भीषण गर्मी में विद्यालय का संचालन करने में काफी परेशानी हो रही है. यद्यपि निजी विद्यालयों के संगठन ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की अवधि 17 जून तक बढ़ा दी है.मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनीकृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल से जून तक औसत से अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान जताया था. साथ ही इस बीच हीट वेव का भी पूर्वानुमान था.

पेयजल संकट से परेशान हैं लोग

लगातार भीषण गर्मी और लू के कारण जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. ज्यादातर क्षेत्रों में मई महीने से ही पानी को लेकर हाहाकार मचा है. कई जगह टैंकरों से पानी की आपूर्ति हो रही है. कई जगहों पर लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

Also Read : Jharkhand Weather: फिर भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड, स्कूलों के समय बदले, जानें कब होगी मानसून की बारिश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel