23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident In Jharkhand: गढ़वा सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत, छह बच्चे घायल, नाराज ग्रामीणों ने फूंक दी पिकअप वैन

Road Accident In Jharkhand: झारखंड के गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गयी, जबकि छह बच्चे घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे से गुस्सायी भीड़ ने वाहन को फूंक दिया.

Road Accident In Jharkhand: गढ़वा: गढ़वा के सदर थाना क्षेत्र के जाटा गांव में सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गयी, जबकि छह बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना में शामिल पिकअप वैन को आग के हवाले कर रोड जाम कर दिया. नाराज ग्रामीणों की पुलिस के साथ नोकझोंक हुई.

पुलिस के साथ ग्रामीणों की हुई नोंकझोंक

सड़क हादसे में मौत के बाद भीड़ आक्रोशित हो गयी. आग बुझाने की कोशिश कर रहे अग्निशमनकर्मियों को ग्रामीणों ने रोक दिया. इससे पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक हुई. घटना की पुष्टि करते हुए गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

स्कूल की छुट्टी के बाद ऑटो से घर जा रहे थे बच्चे

घटना तब हुई जब आरएन टैगोर स्कूल की छुट्टी के बाद लगभग एक दर्जन बच्चे ऑटो से घर लौट रहे थे. बाईपास रोड में पिकअप वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी और छह गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और घायल बच्चे जाटा गांव और उसके आसपास के रहने वाले हैं. सभी बच्चे दूसरी एवं तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले हैं.

आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप वैन फूंक दी

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप वैन को मौके पर ही फूंक दिया. डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज ग्रामीणों की पुलिस के साथ नोंकझोंक हो गयी.

अनहोनी से स्तब्ध हूं-अलखनाथ पांडेय


सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रों के असामयिक निधन पर गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. सड़क दुर्घटना में मृत बच्चों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. समिति के सदस्यों ने दुर्घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं. वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. शोकसभा में समिति के उपाध्यक्ष सुशील केसरी, सचिव एम पी केशरी, संजय सोनी, अशोक विश्वकर्मा, अशोक दुबे, अमित सिंह, चंद्रभूषण सिन्हा, बृजेश मिश्रा, सुधीर पाठक, मुजीब खान उपस्थित थे.

Also Read: Road Accident In Ranchi: रांची के कांके में तेज रफ्तार बाइक राइडर्स ने ली युवक की जान, रांची-पतरातू सड़क छह घंटे जाम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel