Giridih Crime News: गिरिडीह शहर के अलावा उसके आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने आम जनता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. हर दो से तीन दिन में किसी न किसी थाना क्षेत्र से चोरी की खबरें सामने आ रही है जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है. ताजा मामला गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 स्थित न्यू कॉलोनी झरियागादी का है. यहां बीते शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
पड़ोसियों ने सुबह देखा घर का टूटा दरवाजा
चोरों ने सुरेश प्रसाद के घर से करीब चार लाख रुपये नकद और लगभग आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिये. सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना सुरेश प्रसाद को दी. सूचना मिलते ही वे घर लौटे तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गये. उन्होंने उपने घर में सामानों की जांच करे के बाद चार लाख नगद और आठ लाख रुपये कीमत के गहनों की चोरी होने की बात कही है.
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर पुलिस कर रही जांच
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब घर बंद करके जाने के डर लगने लगा है. पिछले कुछ महीनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस ने आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शादी समारोह में पूरा परिवार गया था गावां
पीड़ित सुरेश कुमार अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गावां थाना क्षेत्र के माल्डा गांव गये हुए थे. इसी बीच पड़ोसियों ने उनको चोरी की सूचना दी. जब वे शादी समारोह से लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. घर के अंदर घुसते ही सभी के होश उड़ गये. पूरा सामान बिखरा पड़ा था और आलमीरा व ट्रंक खुले हुए थे. जांच करने पर पता चला कि घर से करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित सुरेश ने बताया कि वे नौ मई को ही परिवार के साथ गावां गये थे. शादी समारोह नौ मई को ही था. 10 मई की सुबह करीब 8:30 बजे जब वे लौटे तो घर की हालत देख दंग रह गये. तत्काल उन्होंने नगर थाना पुलिस को सूचना दी.
प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है जांच : थाना प्रभारी
चोरी की घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि घटना के सूचना के बाद पुलिस की टीम को वहां भेजा गया था, टीम के द्वारा घर के अगल बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. वहीं भुक्तभोगी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. जल्द की इस घटना में जो भी लोग संलिप्त है, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें
Road Accident in Giridih: अहिल्यापुर में डीजे साउंड लदे वाहन और मैजिक की टक्कर में एक चालक की मौत
चतरा से कोडरमा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन यात्री घायल
Crime News Ranchi: रांची में सामूहिक बलात्कार, 3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
दलमा से निकला ‘सम्राट’, खूंटी और चांडिल में दिख रहे बाघ के पंजों के निशान