23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह लोकसभा चुनाव 2024: नक्सलियों के गढ़ रहे पीरटांड़ में वोटरों में दिखा खासा उत्साह, बंपर वोटिंग

गिरिडीह लोकसभा चुनाव 2024: नक्सलियों के गढ़ रहे पीरटांड़ के बूथों पर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा. खासकर महिलाओं ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. यहां बंपर वोटिंग हुई.

पीरटांड़ (मृणाल कुमार/भोला): गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान मतदाता खासा उत्साहित दिखे. सर्वाधिक उत्साहित महिलाएं दिखीं. पीरटांड़ प्रखंड और डुमरी विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायत नक्सल प्रभावित हैं. यहां पहले नक्सलियों के ख़ौफ़ से लोग वोट डालने घरों से निकलते तक नहीं थे. इस बार नक्सलियों के गढ़ में जबरदस्त वोटिंग हुई.

नक्सली गढ़ में वोटों की बौछार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नक्सल प्रभावित हरलाडीह, चतरो, बिशनपुर, जोभी, छछंदो, दलानचलकरी, मोहनपुर, बरियारपुर, बरमसिया, अटकी, फतेहपुर, मतियोबेरा, धावाटांड़, अतकी, जरीडीह, भवानंद, चुतरूम बेड़ा आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जमकर वोटिंग हुई. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सबसे सेफ जोन पारसनाथ की तराई के अलावा एक करोड़ के इनामी नक्सली गोपाल उर्फ अनल उर्फ पतिराम मांझी के गांव से सटे इलाके में भी जमकर पोलिंग हुई है. कुख्यात नक्सली अजय महतो के गांव से सटे डुमरी के इलाके में भी यही हाल रहा. इलाके में पुलिस पिकेट खुलने का भी असर है.

झरहा से सटे गांव में निकले मतदाता


प्रभात खबर ने उन बूथों का जायजा लिया जो बूथ एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल के गांव से सटा हुआ है. अनल के गांव झरहा से सटा हुआ डुमरी का अकबकीटांड़, खुद्दीसार, मंझलाडीह गांव है. इन गांव में सुबह से मतदाता घरों से निकले.

चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

पीरटांड़ ओर डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में जिला पुलिस व सीआरपीएफ की सुबह से तैनाती थी. एसपी खुद इन इलाकों में गश्ती कर रहे थे. अकबकीटांड़, नागाबाद के इलाके में एएसपी, डुमरी एसडीपीओ लगातार कैंप किये हुए थे. दूसरी तरफ सदर एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, डुमरी एसडीपीओ के अलावे तमाम पुलिस पदाधिकारी लगातार बूथों पर तैनात थे.

बॉर्डर इलाके में भी डटे रहे जवान


इसके अलावा डुमरी के नुरंगों से सटे मुफस्सिल थाना इलाके के बारागढ़ा इलाके में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदलबल गश्त कर रहे थे. यह इलाका 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा का है. वह फिलहाल जेल में है. बावजूद इसके पुलिस की निगाह लगातार बनी हुई थी.

Also Read: Kalpana Soren: देश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए करें मतदान, रांची में वोट करने के बाद बोलीं हेमंत सोरेन की पत्नी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel