26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बुधूडीह पंचायत में 6 राजस्व गांव, सुविधाओं का घोर अभाव

Giridih News: कल्पना सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत है बुधूडीह. इसमें 6 राजस्व ग्राम हैं. फिर भी पंचायत में सुविधाओं का घोर अभाव है. जानें प्रभात खबर संवाद में लोगों ने क्या-क्या समस्याएं गिनायीं.

Giridih News: गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र की बुधूडीह पंचायत ग्रामीण सड़क, शिक्षा एवं पेयजल संकट से जूझ रही है. जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर बुधूडीह में शनिवार को ‘प्रभात खबर पाठक संवाद’ का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात की. ग्रामीण प्रकाश वर्मा, उमा शंकर वर्मा, विकास वर्मा, संजीत वर्मा, उपेंद्र वर्मा, रंजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, जागेश्वर वर्मा, लालू साह, मंजर आलम, छोटेलाल वर्मा, मधु दत्ता, जयंत वर्मा और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बुधूडीह पंचायत में मुख्य रूप से बुधूडीह, सुजना, जोरासीमर, पुतरिया, पहरमा, गुलियाडीह राजस्व गांव हैं. इसकी कुल आबादी करीब 10 हजार है. पंचायत में करीब साढ़े छह हजार मतदाता हैं. पंचायत में हिंदू, मुस्लिम, संताल और दलित परिवार बसे हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है.

संवेदक और पेटी ठेकेदार की लड़ाई में लटकी जल-नल योजना

ग्रामीणों ने बताया कि बुधूडीह पंचायत में जल-नल योजना के तहत 65 प्वाइंट बोरिंग करनी थी, लेकिन आज तक 5 जगहों पर भी जल-नल योजना शुरू नहीं हो पायी है. संवेदक और पेटी ठेकेदार के विवाद में जल-नल योजना फंस गयी है. किसी के घर नल से जल नहीं पहुंच रहा है.

Giridih News Prabhat Khabar Pathak Samvad News
ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रभात खबर पाठक संवाद में बतायी क्षेत्र की समस्याएं. फोटो : प्रभात खबर

कच्ची सड़क पर आवाजाही को मजबूर

ग्रामीणों ने बताया कि 2 जिलों की सीमा के चक्कर में बुधूडीह-बलकूडीह वाया गगनपुर सड़क नहीं बन पायी है. ऐसे में लोग कच्ची सड़क से आवागमन करने के लिए मजबूर हैं. बरसात में कच्ची सड़क पर वाहन तो क्या, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुल के अभाव में बरसात में पंचायत से कट जाता है जोरासीमर गांव

ग्रामीणों ने बताया कि बुधूडीह-जोरासीमर के बीच नाला पर पुल नहीं बनने से बरसात में पंचायत 2 भाग में बंट जाती है. जोरासीमर नदी पर पुल नहीं होने की वजह से स्कूली बच्चों से लेकर आमजन तक को बरसात में 5 किलोमीटर की दूरी तय करके स्कूल या पंचायत मुख्यालय आना पड़ता है. पंचायत के सभी गांवों का मुख्य बाजार भी बुधूडीह ही है.

बुधूडीह पंचायत गिरिडीह एवं देवघर जिले की सीमा पर है. बुधूडीह-बलकूडीह के बीच देवघर का एक गांव होने के कारण सड़क नहीं बन पा रही है. इस पर जिला प्रशासन एवं दोनों क्षेत्र के विधायक-सांसद को पहल करनी चाहिए.

प्रमोद राम, शिक्षाविद्

उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं

यहां से 10 किलोमीटर दूर अहिल्यापुर और गांडेय में उच्च विद्यालय है. बच्चों को वहां जाने में काफी परेशानी होती है. वैसे तो पंचायत में वित्तरहित उच्च विद्यालय है, लेकिन सरकारी व्यवस्था की कमी है. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक और मध्य विद्यालय की भी स्थिति जर्जर है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतरिया की ही बात करें, तो एक भवन की छत जर्जर हो गयी है. दुर्घटना के डर से कमरे को बंद कर दिया गया है.

इस क्षेत्र में सरकारी उच्च विद्यालय का अभाव है. यहां 10 किलोमीटर दूर अहिल्यापुर या गांडेय में उच्च विद्यालय है. बुधूडीह में एक उच्च विद्यालय है भी, तो वित्तरहित होने के कारण यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. पहल करने की आवश्यकता है.

तारा प्रसाद वर्मा, व्यवसायी

स्वच्छ भारत मिशन की स्थिति भी दयनीय

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत में सामुदायिक शौचालय तो बना है, लेकिन उसे स्कूल को हैंडओवर कर दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन से गांवों में निर्मित शौचालय की स्थिति भी दयनीय है. इस कारण लोग खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं.

गिरिडीह जिले की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहते हैं बुद्धिजीवी

बुधूडीह में वित्तरहित उच्च विद्यालय है, जिसे मात्र अनुदान राशि मिलती है. सरकार यदि इसका अधिग्रहण करे, तो गरीब बच्चे लाभान्वित हो सकते हैं. जोरासीमर में पुल निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन टेंडर नहीं हुआ है. पहल करनी चाहिए.

पंचायत के अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित हैं, लेकिन समुचित संसाधन और सिंचाई व्यवस्था में कमी के कारण सालों भर खेती-बाड़ी नहीं हो पाती है. मनरेगा में भी समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होता. मजदूर और युवा पलायन करने को मजबूर हैं.

अनिल टुडू, प्रबंधक, बुधूडीह पैक्स

समस्याओं के निदान की दिशा में सकारात्मक पहल की जरूरत : मुखिया

बुधूडीह पंचायत के मुखिया नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि पंचायत में सड़क का अभाव है. पेयजल की भारी किल्लत है. पूरे पंचायत में जल-नल योजना की स्थिति दयनीय है. किसी के घर में नल से जल नहीं पहुंच रहा है. बुधूडीह-जोरासीमर, बुधूडीह-बलकूडीह समेत कई सड़कें कच्ची हैं. पंचायत में शौचालय की स्थिति भी काफी दयनीय है. समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें

चेयरमैन की नियुक्ति जल्द नहीं हुई, तो JPSC भवन में करेंगे मुर्गी पालन, JLKM नेता की चेतावनी

बंगाल से आंध्रप्रदेश तक ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश

हुसैनाबाद और रेड़मा में सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने दंगवार-जपला रोड को किया जाम, हंगामा

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं, विपक्ष के विधायक दल की बैठक कल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel