Giridih News| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह जिले के निमियांघाट थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरी की गयी 3 मोटरसाइकिलें बरामद की है. यह कार्रवाई गिरिडीह के डॉ विमल कुमार के निर्देश पर की गयी. घटना 27 और 28 मई की रात की है, जब इसरी बाजार अरगाघाट रोड के पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल पंजीयन संख्या डब्लूबी 58ई 3251 की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी.
वाहन मालिक ने दर्ज करायी थी थाने में प्राथमिकी
वाहन मालिक राहुल शेख के आवेदन पर निमियांघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस निरीक्षक डुमरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की. इस दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों आरोपी बोकारो जिले के हैं
गिरफ्तार आरोपियों के नाम शंकर कुमार तुरी (26) पिता- जागेश्वर तुरी, ग्राम सुरही, थाना नावाडीह, जिला बोकारो और सद्दाम अंसारी (26) पिता स्व सहादत अंसारी, ग्राम सुरही, थाना नावाडीह, जिला बोकारो शामिल हैं. पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर इसरी बाजार अरगाघाट रोड के पास से चोरी हुई यामाहा मोटरसाइकिल के साथ साथ 2 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयीं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कार्रवाई करने वाली टीम में थे ये पुलिसकर्मी
बरामद मोटरसाइकिलें मे नीले रंग की यामाहा मोटरसाइकिल, काले रंग की पैशन प्रो, काले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, जिसमें पैशन प्रो शामिल है. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, एएसआई मो शमीम अख्तर एवं निमियांघाट थाना की सशस्त्र बल की टीम शामिल थी.
इसे भी पढ़ें
JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक
सीएसपी लूटने आये अपराधियों ने संचालक को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 को खदेड़कर पकड़ा
बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान का खतरा!
2 जून 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें