25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बंधक सीओ को छुड़ाने गये थे अधिकारी, हो गया बवाल, जमकर चले पत्थर, लाठीचार्ज, कई घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

Giridih: गिरिडीह में बंधक सीओ को छुड़ाने गए अधिकारियों और अंचल कार्यालय के बाहर धरना दिए आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद जमकर बवाल हुआ, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इसमें कई लोग घायल हो गये हैं.

गिरिडीह, अमरदीप सिन्हा: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिले के तिसरी अंचल में बंधक बनाए गए सीओ को छुड़ाने के लिए अधिकारी जब तिसरी अंचल कार्यालय पहुंचे, तो वहां जमकर बवाल हुआ. बताया गया कि धरना पर बैठे किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सीओ को बंधक बना लिया था. जब इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को हुई तो पुलिस बल को भेजा गया. ये अंचल अधिकारी को बाहर निकालने की कोशिश कर ही रहे थे कि अधिकारियों और किजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई. मामला बढ़ता गया और पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. साथ ही अंचल परिसर में लगे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. पथराव में तिसरी अंचल के सीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज की.

20 दिनों से चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना

बता दें कि आवेदन शुल्क जमा लेने के बाद भी तिसरी अंचल अधिकारी द्वारा रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं देने के विरोध में किसान जनता पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. आज धरने का 20 वां दिन है. किसान जनता पार्टी के अवधेश सिंह का कहना है कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जिले के कई अंचलों के पदाधिकारी रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति देने को तैयार नहीं है. इसके लिए तरह-तरह से टालमटोल की जा रही है. उन्होंने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के रिट याचिका संख्या 5925/2022 में 27 फरवरी 2024 को पारित आदेश एवं अपर समाहर्ता गिरिडीह के पत्रांक 1854/2024 द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में हजारों आवेदन शुल्क के साथ जमा लेने के बाद भी तिसरी अंचल अधिकारी द्वारा रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं देने के विरोध में किसान जनता पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने आंदोलनकारियों पर किया लाठीचार्ज

इसके अलावा किसान जनता पार्टी के भागीरथ राय का कहना है कि किसान जनता पार्टी का तिसरी अंचल कार्यालय के समक्ष आज भी धरना चल रहा था. इसी बीच पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. इन घायलों में किसान जनता पार्टी के अवधेश सिंह भी शामिल हैं. साथ ही घटनास्थल पर और भी पुलिस बल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रखंड परिसर में अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में यात्री बस और पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर

अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता झारखंड, मुंबई में गिरफ्तार 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों का क्या है साहिबगंज कनेक्शन?

Aaj Ka Mausam: बारिश के बाद झारखंड में गिरा तापमान, मौसम हुआ सुहाना

रिम्स निदेशक को हटाये जाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, सरकार से मांगा जवाब

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel