24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन की फिर केंद्र को चेतावनी, 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो खदानों को कर देंगे बंद

Hemant Soren News: हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार को झारखंड की खदानों को बंद कर देने की चेतावनी दी है. कहा है कि अगर 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो कोई खनिज यहां से नहीं ले जाने देंगे.

Hemant Soren in Giridih|गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. कहा है कि बकाया का 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिला, तो खदानों को बंद कर देंगे. एक छटाक भी यहां से खनिज ले जाने नहीं दिया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 52वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे. गिरिडीह के झंडा मैदान में हेमंत सोरेन ने कहा कि बकाया राशि मांगी गयी, लेकिन केंद्र सरकार देने में आनाकानी कर रही है. अब एक बार फिर लड़ाई लड़नी होगी. खेत-खलिहान हमारा है और हमारा हिस्सा नहीं मिल रहा है. सीएम ने कहा कि गरीब-गुरबा को संघर्ष से ही उनको उनका हक मिलता है. हमें लड़ाई लड़कर अपना हक लेना होगा.

झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नाक रगड़वा दिया, लेकिन राशि नहीं दी. इसके बाद भी चिंता की कोई बात नहीं है. हमने अबुआ आवास योजना को शुरू किया है जिसका लाभ झारखंड के गरीब-गुरबों को मिल सकेगा.

Hemant Soren In Giridih News
गिरिडीह में झामुमो के 52वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

विपक्षियों ने राज्य को पीछे धकेला है – मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष ने राज्य को बहुत अच्छी स्थिति में नहीं छोड़ा है. राज्य को काफी पीछे धकेल दिया है. ऐसे दलदल में राज्य को धकेल दिया गया था कि उसे निकालने में हमें 5 साल लग गये. अब अगले 5 साल तक राज्य को ऐसा बढ़ायेंगे कि पीछे देखना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘राज्य में बेहतर काम हो रहा है, यह मैं नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए नीति बनाने वाली नीति आयोग कह रहा है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि देश के उन सर्वश्रेष्ठ 4 राज्यों में झारखंड भी शामिल है, जो तेजी से विकास कर रहा है.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

चतुर लोगों की नजर बजट के आधे हिस्से पर – सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने गरीब-गुरबों को पैरों पर खड़ा करने का काम किया है. शुरुआती दौर में मैने ‘मंईयां योजना’ में 1,000 रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हमने इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया. हम बजट का आधा हिस्सा आधी आबादी के लिए खर्च कर रहे हैं, लेकिन कुछ चतुर लोगों की नजर भी इस हिस्से पर है.’ हेमंत सोरेन ने कहा कि जानकारी मिली है कि ये चतुर लोग फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर ले रहे हैं. ऐसा होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे सरकार को इस राज्य को पिछड़ेपन से निकालने में युग लग जाये. राज्य को पैरों पर खड़ा करना होगा और इसके लिए प्रयास जारी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र को देश के विकास की चिंता नहीं – हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां उसे न ही विकास की कोई चिंता है, न ही कोई कोशिश हो रही है. वर्तमान में देश की स्थिति ठीक नहीं है. महंगाई बढ़ गयी है. हर चीज पर टैक्स लगा दिया गया है. नमक से लेकर किताब, कलम, कॉपी तक महंगी हो गयी है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों को आर्थिक मदद देने का फैसला लिया और इसके तहत आर्थिक मदद दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

दुस्साहस : पूर्व सैनिक और बेटे को पोल से बांधकर पीटा, बेटे की मौत, पत्नी पर लगाया डायन-बिसाही का आरोप

धनबाद के जगरनाथ हॉस्पिटल पर कार्रवाई, स्कैन सेंटर और अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन सील

हेमंत सोरेन की सौगात से वंचित एक जिले की 88 हजार महिलाएं, नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान के 7500 रुपए, ये है वजह

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल में मिला हथियारों का जखीरा

4 मार्च को कहां है सबसे सस्ता सिलेंडर, आपके यहां कितनी है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel