22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kalpana Soren पहुंचीं गांडेय, विधायक बनने के बाद पहला दौरा

झामुमो नेता और विधायक कल्पना सोरेन विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार गांडेय आयीं है. कल्पना सोरेन ने आते ही अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन आज गिरिडीह पहुंची. कल्पना सोरेन विधायक बनने के बाद पहली बार गांडेय का दौरा किया है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

आते ही अधिकारियों के साथ की बैठक

गिरिडीह पहुंचने के बाद उन्होंने नए परिषद भवन में सबसे पहले अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी दीपक दुबे, अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ के अलावे कई अधिकारी मौजूद है.

विकास कार्यों की समीक्षा

कल्पना मुर्मु सोरेन ने सबसे पहले सभी अधिकारियों से एक-एक कर परिचय लिया और इसके बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ हीं अधिकारियों को कई – दिशा निर्देश भी दी. यहां से बैठक करने के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना. आपको बता दें कि कल्पना सोरेन विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वह पहली बार गांडेय पहुंची हैं. हेमंत सोरेन के जेल जाने से पहले यह सीट डॉ सरफराज के पास थी. झामुमो ने डॉ सरफराज के इस्तीफा दिलवा कर कल्पना सोरेन को यहां से उम्मीदवार बनाया था.

Also Read : कल्पना सोरेन नहीं आना चाहती थी राजनीति में, लेकिन आज इसमें जमा ली अपनी धाक

गांडेय उपचुनाव जीतकर विधायक बनीं कल्पना सोरेन

ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न हुए गांडेय विधानसभा उपचुनाव जीतकर कल्पना सोरेन विधायक बनीं हैं. सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई. कल्पना ने बीजेपी के दिलीप वर्मा को उपचुनाव में हराया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने राजनीति में अपना कदम रखा था. उन्होंने अपनी सियासी पारी की शुरुआत गिरिडीह से ही की थी.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel