Gumla News | गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले में कुआं, नदी व तालाब जानलेवा साबित हो रहे हैं. जिले में महज 5 महीने के भीतर डूबने से 48 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में पुरुष, महिला, युवक, युवती यहां तक कि स्कूल में पढ़ने वाले कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं. बारिश के मौसम में कुआं, नदी और तालाबों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. नदियां उफान पर है. तालाब में पानी लबालब भरा हुआ है. कुआं में भी पानी मुंडेर तक भर गया है.
जनवरी से लेकर मई तक 48 लोगों की मौत
जनवरी से लेकर मई माह तक गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 48 लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है. हालांकि, इसमें जून माह व 15 जुलाई तक का आंकड़ा नहीं है. अगर इन डेढ़ माह के आंकडें भी इसमें शामिल किये जायेंगे, तो मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. सदर अस्पताल गुमला के डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर के अनुसार फिलहाल उनके पास जनवरी से लेकर मई माह तक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आंकड़ा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जिले में डूबने से हुई मौत का आंकड़ा
माह | आंकड़ा |
जनवरी | 06 |
फरवरी | 11 |
मार्च | 11 |
अप्रैल | 09 |
मई | 11 |
कुल : | 48 |
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela: बाबा मंदिर में बांग्ला सावन की शुरुआत, अनोखे बेलपत्रों की प्रदर्शनी से सजा मंदिर
रांची में बड़ा हादसा! भर-भराकर गिरी स्कूल की छत, एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी