21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में बच्चा समेत 6 लोगों की मौत, परिजनों में शोक की लहर

गुमला में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चा समेत छह लोगों की मौत हो गयी. इसमें धान कूटनी मशीन से महिला की मौत के अलावा कुआं में डूबने से दो, जहर खाने से एक और एक युवक की मौत हरियाणा में हो गयी. सभी का शव मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मृतकों में एक बच्चा भी है. इन सभी मौतों से परिजनों में शोक है. कुआं में डूबने से दो धान कूटने से एक, जहर खाने से एक मौत हुई है. जबकि गुमला के एक युवक की हरियाणा में मौत हो गयी. उसका शव कमरे से मिला है.

धान कूटनी मशीन से महिला की मौत

गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित एमएलए रोड पीपल चौक निवासी द्वारिका साय की पत्नी रिंकी देवी (38 वर्ष) का धान कूटने की मशीन से कटकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रिंकी देवी पीएलभी की नौकरी करती है. बुधवार की शाम को वह अपने काम करके घर लौटी थी. उसी क्रम में उसका दुपट्टा धान कूटने वाली मशीन में फंस गया. जिसके बाद धान मशीन की चपेट में आ गयी और उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लग गया. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गुमला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल को गुमला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में रिंकी देवी की मौत हो गयी.

कुआं में डूबने से बच्चे की मौत

वहीं, फसिया पंचायत के पोढ़ाटोली निवासी अमित उरांव का चार वर्षीय पुत्र मोहित उरांव की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मोहित अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूर पर खेल रहा था. इसी क्रम में बच्चा कुआं में डूब गया. जिसकी सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे कुआं से निकाल कर गुमला सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के बड़कागांव में सकरी नदी पर बनी पुलिया ध्वस्त, 100 से अधिक गांवों का टूटा संपर्क

ट्रेन से कटने से विजय सोरेंग की मौत

कुरकुरा रेलवे स्टेशन व कोयल ब्रिज गुरजनडीह गांव के समीप रेलवे लाइन से एक 35 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसे सदर अस्पताल, गुमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत युवक की शिनाख्त बुधवार को कामडारा थाना क्षेत्र के झारो गांव निवासी विजय सोरेंग के रूप में परिजनों ने की. जानकारी कुरकुरा थानेदार शारिक अली ने देते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. सोमवार को कुरकुरा बाजार गया था. शराब पीने के बाद रेलवे ट्रैक पर ही सो गया. जिससे दोनों हाथ और पैर किसी ट्रेन से कट गया. सुबह ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल जाकर देखा गया कि मानसिक विक्षिप्त विजय सोरेंग का शव पड़ा हुआ है. इधर, मृतक के परिजन कुरकुरा थाना आकर मामले की जानकारी दिये.

कुआं में गिरकर डूबने से वृद्ध की मौत

गुमला सदर थाना के आंजन सेमरडीह गांव निवासी घुड़ा उरांव (65 वर्ष) की कुआं में गिरकर डूबने से बुधवार को मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुआं से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह घुड़ा उरांव दतुवन करके कुआं में हाथ पैर धोने के लिए पानी भरने के क्रम फिसलकर गिर गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी.

बीमारी से परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या

रायडीह थाना के नवागढ़ भंडारटोली निवासी दिलीप लकड़ा (50 वर्ष) की रात दो बजे इलाज के क्रम में मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में दिलीप घर पर अकेला था. उसकी पत्नी काम करने खेत गयी थी. बच्चे सभी स्कूल गये हुए थे. परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी कुछ बीमारी से परेशान था. उन्होंने आशंका प्रकट किया कि उसी बीमारी कारण से परेशान होकर दिलीप ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिससे वह गंभीर हो गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

Also Read: धनबाद : गोविंदपुर में बालिका बधू बनने से बची बिटिया, बड़ी बहन ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से ऐसे बचाया

चैनपुर के मजदूर की हरियाणा में मौत

चैनपुर प्रखंड स्थित मालम पंचायत के डहूडड़गांव के मजदूर कमल कुजूर उम्र 24 साल की मौत हरियाणा में हो गयी. मजदूर हरियाणा के रेवड़ी में जेएमडब्ल्यू कंपनी में काम करता थ. बुधवार की सुबह आठ बजे उसका शव उसके कमरे से मिला. कमल की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शव लाने की मांग को लेकर परिजनों ने मजदूर संघ सीएफटीयूआई कार्यालय पालकोट रोड शांतिनगर में आकर लिखित आवेदन दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel