25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में हुए अनाज और चीनी घोटाले पर बरसे BJP नेता, प्रशासन पर लगाया मामला दबाने का आरोप

संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिन के एक बजे सिसई पहुंचे. सिसई पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ. श्री मरांडी ने बाबा साहब भीमराम आंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा व स्व ललित उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

रांची : रावण दहन मैदान में आयोजित सिसई विधानसभा स्तरीय भाजपा की संकल्प यात्रा में गुमला में हुए अनाज व चीनी घोटाले पर भाजपा नेता जमकर बरसे. नेताओं ने गुमला प्रशासन पर मामला दबाने व मंत्री द्वारा रखे गये दलाल को बचाने का आरोप लगाया है. यहां तक की अनाज व चीनी घोटाले में मंत्री के अलावा विभाग के पदाधिकारियों के शामिल होने की बात कही. संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिन के एक बजे सिसई पहुंचे. सिसई पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ. श्री मरांडी ने बाबा साहब भीमराम आंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा व स्व ललित उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

मंच पर पहुंचने पर फूल माला से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भारत माता की जय, भाजपा की जय, मरांडी व दिनेश उरांव की जय के नारे लगे. सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ जुटी की लगायी गयी 10 हजार कुर्सी भर गयी. इसके बाद जमीन पर बैठक कर कार्यकर्ता व लोगों ने बाबूलाल मरांडी का भाषण सुना. कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अमन यादव ने किया.

इधर, मुख्य बैनर पोस्टर में जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा का फोटो नहीं रहना चर्चा का विषय बना रहा. किरण बाड़ा को मंच से संबोधित करने का मौका नहीं दिये जाने से किरण की चेहरे में मायूसी थी. मौके पर जिलाध्यक्ष अनूपचंद्र अधिकारी, भिखारी भगत, मुनेश्वर साहू, अशोक भगत, मिशिर कुजूर तेंबू उरांव, सविंद्र सिंह, आशीष बारला, विनय कुमार लाल, विजय मिश्रा, मिशिर कुजूर, ओम सिंह, विजय मिश्रा, किरण बाड़ा, शकुंतला देवी, पायल, मीरा रानी, गुड्डी नंदा, गौरी किंडो, रामावतार भगत, सुखमन नायक, आफताब आलम, जसवंत सिंह, सरवर अंसारी, निर्मल गोयल, गायत्री देवी,

अमरमणि उरांव, इंदू कुमारी, किरण कुमारी, बबन गुप्ता, सत्यनारायण पटेल, विद्या मिश्रा, लक्ष्मी नारायण यादव, सुमित महली, लालमोहन साहू, अमन यादव, भैरो सिंह खेरवार, अनिल साहू, निरंजन सिंह, चरवा उरांव, बसंत यादव, संजय महतो, सुखलाल राय, अभिषेक चंद्र उरांव, तेज नारायण सिंह, सत्यनारायण भगत, नितेश बड़ाइक, बालेश्वर उरांव, रवींद्र साहू, अरविंद मिश्रा, सौरभ पांडे, ईश्वर महतो, बसंत उरांव, नंद किशोर सिंह, मनोहर नायक, रामनिवास उरांव, इंद्रपाल भगत, सोमेश्वर भगत समेत सिसई, भरनो, बसिया व कामडारा प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेता:

भरनो के सुदामा केसरी, भरनो पंसस बिरसा उरांव, गंदूर लोहरा व बजरंग केसरी ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

आवेदन सौंप शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग: सिसई. अहीर सेना के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रावण दहन मैदान सिसई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को आवेदन सौंप कर बसिया प्रखंड के टेंगरा गांव निवासी शहीद संतोष गोप की प्रतिमा लगवाने व भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करने की मांग की है. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने श्री मरांडी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर नीरज कुमार अधिकारी, मनोज नाग, अनिल कुमार यादव, मोहन गोप, पंकज कुमार अधिकारी, अमन यादव, लक्ष्मी यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel