लाइव अपडेट
बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-9/बी, स्ट्रीट -11 तालाबंदी से मुक्त
कंटेनमेंट तथा बफर जोन घोषित बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-9/बी, स्ट्रीट -11 को तालाबंदी से मुक्त कर दिया गया है. नये उपायुक्त राजेश सिंह के आदेश से इस क्षेत्र के लोगों को तालाबंदी से आजादी मिली है.
रांची में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 61 कोरोना संक्रमित मिले
झारखंड के 21 जिलों में 18 जुलाई की रात 8 बजे तक 232 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. सबसे ज्यादा 61 लोग रांची जिला से हैं, इसके बाद गिरिडीह के 23, देवघर के 18, चतरा के 17, लातेहार के 16, धनबाद के 14, कोडरमा के 11, पूर्वी सिंहभूम के 10, बोकारो एवं गुमला के 9-9, दुमका, हजारीबाग, पाकुड़ और पश्चिमी सिंहभूम के 3-3, गोड्डा, जामताड़ा, लोहरदगा, पलामू एवं सिमडेगा के 2-2, तो खूंटी एवं सरायकेला-खरासवां के 1-1 व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण का पता चला है.
रांची में 5 डॉक्टर समेत 30 लोग कोरोना पॉजिटिव
झारखंड की राजधानी रांची में 5 डॉक्टरों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रातू रोड के एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के 5 लोग, तो चुटिया, रेडियम रोड, बरियातू के रानी बागान, आर्किड अस्पताल, हटिया के हरिजन बस्ती, राज अस्पताल, बरियातू के पंचवटी अपार्टमेंट, बूटी मोड़, चुटिया के राज नगर, डोरंडा, हिनू, बरियातू, सदर अस्पताल, आजाद कॉलोनी एवं धुर्वा से 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं, तो मेडिका में 4 और मोरहाबादी में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बरियातू के सेवेंथ डे हॉस्पिटल के पास से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले
राजधानी रांची के बरियातू स्थित सेवेंथ डे हॉस्पिटल के पास से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद से यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. सभी संक्रमितों को कोविड19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रशासन ने इलाके को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
19 जुलाई से 31 जुलाई तक गढ़वा बंद, सभी दुकानें रहेंगी बंद
हजारीबाग के बाद अब गढ़वा में भी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद की पहल की है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई. बैठक में व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से लॉकडाउन को लागू करने का फैसला किया. अब गढ़वा में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. गढ़वा से लगती सीमाओं पर जिला प्रशासन ने पहले ही सख्ती बढ़ा रखी है.
रांची में शुरू हुई वाहनों की गहन चेकिंग, दी जा रही चेतावनी
