लाइव अपडेट
गोमिया के विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव

गोमिया के विधायक लंबोदर महतो को कोरोना हो गया है. उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. लंबोदर महतो ने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आये हैं, वे सभी अपनी कोरोना जांच करवायें.
Tweet
झारखंड में कोरोना के 12,559 मामले, 118 की मौत
झारखंड में रविवार (2 अगस्त, 2020) को कोरोना संक्रमण के 371 मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 12,559 हो गये. तीन लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 118 पहुंच गया. आज 169 लोग ठीक होकर अपने घर भी गये.
झारखंड में 2 अगस्त को मिले 335 कोरोना पॉजिटिव, 3 लोगों की मौत
झारखंड में रविवार (2 अगस्त, 2020) को कोरोना के 335 मरीज मिले हैं. 3 लोगों की मौत की भी खबर है. रांची में सबसे ज्यादा 123 संक्रमित मामले सामने आये हैं. कोडरमा में 56, सिमडेगा में 31, गिरिडीह में 20, सरायकेला में 19, लातेहार में 16, पूर्वी सिंहभूम में 12, हजारीबाग में 11, बोकारो में 9, रामगढ़ में 8, धनबाद में 7, साहिबगंज एवं पूर्वी सिंहभूम में 6, पाकुड़ में 4, पलामू में 3, गढ़वा एवं लोहरदगा में 2-2 केस मिले. पूर्वी सिंहभूम में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि धनबाद में 1 व्यक्ति की मौत की सूचना है.
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया गया रद्द
कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए 03 अगस्त को होने वाली भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की दोपहर 1 बजे होनी वाली प्रेस वार्ता को रद्द कर दिया गया है. अब वह डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
पाकुड़ में कोरोना से पहली मौत
पाकुड़ जिला में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की रविवार को मौत हो गयी. जिले के कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की यह पहली मौत है. डीसी कुलदीप चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. जिले में रविवार को तीन नये कोरोना मरीज की भी पहचान हुई. ये तीनों मंडलकारा के कैदी हैं. इन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है. पाकुड़ जिला में अब तक 263 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये, जिसमें 156 ठीक हो चुके हैं. 107 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
CMO में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव, फिर होगी हेमंत की कोरोना जांच
