लाइव अपडेट
रांची में 50 और रिम्स में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले
रांची में सोमवार (3 अगस्त, 2020) को 50 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. रिम्स के 23 लोग पॉजिटिव पाये गये, तो पलामू में 8 और रामगढ़ में 2 लोग. इस तरह झारखंड में रात 8 बजे तक 83 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. रिम्स में कुल 994 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 911 की रिपोर्ट निगेटिव आयी.
गुमला में सिसई अंचल कार्यालय, बीडीओ आवास व रहमत नगर सील
गुमला के सिसई में मिनी कंटेनमेंट जोन के रूप में चयनित प्रखंड सह अंचल कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास व रहमत नगर सिसई को प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया.
लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से शिफ्ट करने की तैयारी

लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से शिफ्ट किये जाने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को उन्हें रिम्स के निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है.
घाघरा थाना जाने से घबरा रहे लोग, लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
गुमला जिला में घाघरा प्रखंड के लोग अब थाना जाने से कतराने लगे हैं. घाघरा थाना के दो सब इंस्पेक्टर और दो कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. घाघरा प्रखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है.
घाघरा में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. सोमवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें घाघरा थाना के दो एसआई व दो कर्मचारी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी भी शामिल है. इन सभी को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. 31 जुलाई को दो पशु तस्करों को घाघरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. संभवत: इसी के संपर्क में आने के बाद पुलिस वाले संक्रमित हुए होंगे.
गुमला जिला में डोम्बा गांव के कंटेनमेंट जोन को प्रशासन ने किया सील
