लाइव अपडेट
एक दिन में 348 लोग हुए ठीक
मंगलवार (4 अगस्त, 2020) को झारखंड के लिए राहत भरी खबर आयी. मंगलवार को पहली बार राज्य में कोरोना संक्रमित 348 लोग ठीक हुए, जो एक शुभ संकेत है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 269 नये मामले काेरोना के आये हैं. एक दिन में 348 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में अब तक 5164 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 269 कोरोना के नये मामले के साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,940 पहुंच गयी है. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 8648 एक्टिव केस हैं. वहीं, 128 की मौत हो चुकी है.
जामताड़ा में कोरोना के 7 नये मामले
कोरोना संक्रमण का मामला जामताड़ा जिला में थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये हैं. इसमें एक सदर अस्पताल स्थित एसआरएल का कर्मी, पुलिस पदाधिकारी के परिवार के 3 सदस्य तथा 2 मिहिजाम से संक्रमित मिले हैं. मिहिजाम में पाये गये कोरोना संक्रमित व्यक्ति पति- पत्नी हैं. वहीं एक शहर के सुभाष चौक के समीप संक्रमित व्यक्ति मिला है.
रायडीह में हुई टास्क फॉर्स की बैठक
गुमला जिला के रायडीह प्रखंड सभागार में टास्क फाॅर्स की बैठक बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन हुई. बैठक मे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लाॅकडाउन, अनलाॅक 3 पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. वहीं, पिछले दिनों रायडीह थाना समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी एवं एक नर्स के कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि होने से मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र के लोग सहमे हैं. बैठक में सीओ नरेश मुंडा ने कहा कि टास्क फाॅर्स समिति के सभी सदस्यों में आपसी समन्वय स्थापित करना जरूरी है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद किसी क्षेत्र को आपसी तालमेल स्थापित कर कंटेनमेंट जाॅन बनाने पर जोर देनी चाहिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलीप खेस ने कहा अनुबंध कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सीएचसी में मैन पावर की कमी हो गयी है. इससे कठिनाई उत्पन्न हो रही है. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह के अलावा सीओ नरेश मुंडा, बीईईओ बसंत सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलीप खेस, बीपीएम विक्की केसरी समेत चैनपुर एसडीपीओ कुलदिप कुमार शामिल थे.
गुमला के सिसई क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज
सिसई प्रखंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय और उसके आसपास कोरोना पॉजिटिव के पाये जाने के बाद इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. मंगलवार (4 अगस्त, 2020) को जहां रहमत नगर, सिसई और पुसो थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया, वहीं बुधवार (5 अगस्त, 2020) को प्रखंड कार्यालय एवं बीडीओ आवास को सैनिटाइज किया जायेगा. यह जानकारी सीओ सुमंत तिर्की ने दी है.
टीएमएच में कोरोना से चार ने तोड़ा दम
जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टीएमएच में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में इलाजरत कोरोना पॉजिटिव चार मरीजों की मौत हो गयी. कोरोना से सोनारी निवासी जिस 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, वे सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी थे. सरायकेला- खरसावां के जिस 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, वो सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
जमशेदपुर में कोरोना से चार की मौत
जमशेदपुर के टीएमएच में कोरोना से चार संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें एक सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी समेत अन्य ने दिया सैंपल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवार एवं कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जांच के लिए स्वाब दिया. इससे पहले भी सीएम कोरोना की जांच करा चुके हैं. इसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. सीएम आवास के कई कर्मचारियों व आप्त सचिव स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस कारण एहतियात के तौर पर दोबारा जांच करायी जा रही है.
