लाइव अपडेट
एक दिन में कोरोना से 9 लोगों की मौत
रविवार (9 अगस्त, 2020) को झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में 3 लोग पूर्वी सिंहभूम के हैं, तो 2 रांची के. पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर और गिरिडीह में 1-1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 177 हो गयी है.
कोरोना के 512 नये मामले मिले
झारखंड में रविवार को 512 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. गढ़वा में सबसे ज्यादा 85, रांची में 71, पलामू में 63, बोकारो में 29, चतरा में 1, देवघर में 14, धनबाद में 18, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 49, गढ़वा में 85, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 8, गुमला में 12, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 3, खूंटी में 12, कोडरमा में 8, पाकुड़ में 6, रामगढ़ में 9, साहिबगंज में 14, सिमडेगा में 25, सरायकेला में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 44 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.
कोरोना के 512 नये केस मिले, रांची में 2 लोगों समेत झारखंड के 9 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार (9 अगस्त, 2020) को झारखंड में 512 नये मामले सामने आये हैं. रांची में 2 लोगों समेत राज्य के 9 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी.
रातू थाना के हवलदार को हुआ कोरोना, थाना सील
रांची के रातू थाना के एक हवलदार में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद थाना को सील कर दिया गया है. अगले कुछ दिनों तक आम आदमी का थाना में प्रवेश वर्जित रहेगा. हवलदार को पारस हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. थाने को सैनिटाइज करा दिया गया है.
झारखंड में आज 174 कोरोना पॉजिटिव केस मिले
झारखंड में रविवार (9 अगस्त, 2020) को 174 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. सबसे ज्यादा 85 कोरोना संक्रमित लोग गढ़वा में मिले हैं, जबकि पलामू में 61 लोगों में इस वैश्विक महामारी के संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी रांची में 4 और सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में 24 लोगों में कोरोना के संक्रमण की जानकारी दी गयी है. रिम्स में रविवार को 964 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 779 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 174 पॉजिटिव और एक सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है.
बोकारो के इन इलाकों को तालाबंदी से मिली मुक्ति
बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-2/C गुरुद्वारा के पास, सेक्टर-1/C, पुलिस लाइन एलएस-1, सेक्टर-3/B, चास नगर निगम के भर्रा बस्ती पांडेय पुल वार्ड नं-1, तारानगर वार्ड नं 27, राजहंस शिव मंदिर तारानगर वार्ड नं 27, भद्रकाली मंदिर बेंदीटांड जोधाडीह मोड़, राणा प्रताप नगर वार्ड नं 23, कृष्णापुरी रोड नंबर 4 वार्ड नं 32 तथा बेरमो प्रखंड के जारंगडीह न्यू शास्त्री नगर एवं कथारा मोड़ ग्राम बोडिया को पूर्णत: तालाबंदी से मुक्त किया गया.
भंडरिया के एसडीपीओ ने किया कोविड19 सेंटर का दौरा
गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एसडीपीओ ने कोरोना से संक्रमित जवानों से मुलाकात की. पुलिस वालों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये और उनकी हौसलाआफजाई की. जवानों से कहा कि वे समय पर दवा लें, पर्याप्त धूप सेंकें और इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए नियमित काढ़ा पीयें.
गढ़वा के बड़गड़ बाजार में पसरा सन्नाटा
