22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में गवर्नर ने बालिका छात्रावास का किया लोकार्पण, कहा- शिक्षा और संस्कार से ही बनेगा सशक्त समाज

Governor in Gumla: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि शिक्षा वही, जो संस्कार दे और संस्कार वही, जो समाज को दिशा दे. यह छात्रावास उसी विचार का मूर्त रूप है. उन्होंने कहा कि यह परिसर केवल आवासीय सुविधा न होकर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र सेवा का केंद्र बने. इस अवसर पर विद्यालय परिवार, विद्या विकास समिति के सदस्यों, समाजसेवियों, शिक्षकों, अभिभावकों, ग्रामिणों तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

Governor in Gumla: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुमला में परमवीर अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बालिका छात्रावास का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा और संस्कार के समन्वय से ही सशक्त समाज का निर्माण होगा. रविवार को राज्यपाल ने कहा कि खुशी की बात है कि विद्या विकास समिति झारखंड के जरिये सैकड़ों विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में काम किये जा रहे हैं. यह संगठन वर्षों से झारखंड के दूरस्थ गांवों एवं जनजातीय अंचलों में शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक चेतना के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है.

गुमला में हुआ 236वें सरस्वतीधाम का लोकार्पण

राज्यपाल ने मातुश्री काशीबा हरिभाई गोटी चैरिटेबल ट्रस्ट, सूरत, गुजरात ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित 236वें सरस्वतीधाम (बालिका छात्रावास) का लोकार्पण करने के बाद कहा कि आज यहां शुरू हुआ यह छात्रावास एक भवन नहीं, बल्कि ग्रामीण एवं जनजातीय अंचल की बालिकाओं के स्वावलंबन, आत्मबल और उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित होकर शिक्षा के लिए प्रयास करता है, तब परिवर्तन की दिशा सुनिश्चित होती है.

विद्या विकास समिति की कार्यपद्धति को करीब से देखा – राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि हाल ही में उन्हें विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा नगड़ी, कुदलुंग में आयोजित जनजातीय प्रवासी कार्यकर्ता प्रशिक्षण समापन समारोह में भाग लेने का अवसर मिला. वहां उन्होंने समिति की कार्यपद्धति और प्रतिबद्धता को निकट से देखा और अनुभव किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘जनजातीय प्रतिभा को शिक्षा और अवसर देगा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय’

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ‘बेटी पढ़ेगी, तभी देश बढ़ेगा’ का उल्लेख किया. कहा कि झारखंड में अधिकाधिक संख्या में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की स्थापना जनजातीय प्रतिभाओं को शिक्षा और अवसर देने की दिशा में एक सशक्त कदम है.

शिक्षा वही, जो संस्कार दे – संतोष गंगवार

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा वही, जो संस्कार दे और संस्कार वही, जो समाज को दिशा दे. यह छात्रावास उसी विचार का मूर्त रूप है. उन्होंने कहा कि यह परिसर केवल आवासीय सुविधा न होकर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र सेवा का केंद्र बने. इस अवसर पर विद्यालय परिवार, विद्या विकास समिति के सदस्यों, समाजसेवियों, शिक्षकों, अभिभावकों, ग्रामिणों तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

इसे भी पढ़ें

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, झारखंड से मुंबई, जम्मूतवी और चंडीगढ़ जाना होगा मुश्किल, 4 स्पेशल ट्रेनें होंगी बंद

मानसून की बारिश से बदला मौसम, तापमान बढ़ा, लेकिन हो रहा ठंड का अहसास, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा

Good News: झारखंड की 2 कोयला खदानों से उत्पादन शुरू करेगी कोल इंडिया, लोगों को मिलेंगे रोजगार

72 घंटे की बंदी और आर्थिक नाकेबंदी करके आजसू ने किया था शक्ति प्रदर्शन, सरकार की नाक में कर दिया था दम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel