26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : विहिप व बजरंग दल ने 23 अगस्त को गुमला बंद बुलाया, रैफ ने किया फ्लैग मार्च

गुमला के प्रस्तावित प्रखंड टोटो के एक शिव मंदिर परिसर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का विहिप और बजरंग दल ने गंभीरता से लिया है. इसके विरोध में 23 अगस्त को गुमला जिला बंद का आह्वान किया है. पूरे मामले की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से डीसी को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला से 10 किमी दूर प्रस्तावित प्रखंड टोटो के शिव मंदिर परिसर में आपत्तिजनक सामान फेंकने वालों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने 23 अगस्त, 2023 को गुमला जिला बंद बुलाया है. इस संबंध में उपायुक्त के नाम अपर समाहर्ता सुधीर गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया. टोटो के निकटतम थाना घाघरा, सिसई, गुमला व टोटो में जिला पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में फेंका आपत्तिजनक सामान

डीसी को सौंपे ज्ञापन के संबंध में विहिप के संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में हिंदुओं का पवित्र महीना सावन चल रहा है. 14 अगस्त की सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा टोटो के शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंका गया था. जिससे पूजा अर्चना को रोक सके. हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सके. फिलहाल प्रशासन द्वारा 48 घंटा समय लिया गया था, ताकि असामाजिक तत्वों को पकड़ा जा सके. लेकिन, एक सप्ताह होने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी है. जबकि, इस मामले में हिंदू समाज के ही एक व्यक्ति को पड़कर दोषी ठहराया गया है. जिसका प्रशासन के पास कोई प्रमाण नहीं है. यथाशीघ्र हमारे समाज के व्यक्ति को छोड़ें. क्योंकि प्रशासन द्वारा मामला को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड : रांची के नगर आयुक्त बने अमीत कुमार, 14 आईएएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, पढ़ें पूरी खबर

23 अगस्त को गुमला जिला बंद करने का आह्वान

कहा कि गुमला पुलिस द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान इस घटना में नहीं लिया गया है और अवैध रूप से बूचड़खाना चल रहा है. बूचड़खाना चलने के बावजूद प्रशासन चुप है. राजनीतिक दबाव में प्रशासन इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. शिव मंदिर टोटो में हुई घटना को लेकर सही दोषियों पर कार्रवाई करें और अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाना को बंद किया जाये. अन्यथा हम हिंदू समाज इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं. संपूर्ण हिंदू समाज के ऊपर ही कलंक थोपा जा रहा है जो कि हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा. कहा कि अगर 22 अगस्त तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो 23 अगस्त से गुमला जिला बंद का आह्वान करेंगे.

रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

गुमला के प्रस्तावित प्रखंड टोटो में बिगड़ते माहौल को देखते हुए टोटो के निकटतम थाना घाघरा, सिसई, गुमला व टोटो में जिला पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस निमित्त सोमवार को घाघरा थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया जो थाना चौक, चांदनी चौक, नेतरहाट रोड के अलावा कई जगहों पर घूम घूमकर शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया. इस संबंध में थानेदार अमित कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस कप्तान डॉक्टर एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर जिला पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. क्षेत्र में अमन चैन व शांति बनाये रखने का संदेश दिया गया. मौके पर रैफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा, सहायक कमांडेंट अभिषेक शंकर, थानेदार अमित कुमार चौधरी सहित कई पुलिस के जवान मौजूद थे. इधर, रैफ द्वारा गुमला शहर में थाना से लेकर थाना रोड, मेन रोड, टावर चौक, सिसई रोड, पालकोट रोड, लोहरदगा रोड में भी शांति बनाये रखने के लिए मार्च किया गया. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया गया है.

Also Read: झारखंड : दुमका के जरमुंडी में जल्द खुलेगा सूबे का दूसरा सैनिक स्कूल, 50 एकड़ जमीन चिह्नित

एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गुमला पुलिस ने गत 14 अगस्त को टोटो स्थित मंदिर परिसर में आपत्तिजनक सामान फेंकने के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में गड़ी मुहल्ला टोटो निवासी राजदीप कुमार ठाकुर उर्फ गोलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने देते हुए बताया कि मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंक कर संप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के मामले में एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. टीम के निरंतर प्रयास व गुप्तचर एवं गवाहों के सहयोग से राजदीप ठाकुर उर्फ गोलू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में राजदीप ने अपना अपराध स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि राजदीप द्वारा पूर्व में भी इसी मंदिर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था. जिसे सामाजिक स्तर पर सुलह कर लिया गया था. वहीं, मारपीट व चाकू मारने के मामले में दो बार जेल भी गया है. छापेमारी में थानेदार विनोद कुमार, एसआइ सुदामा राम, प्रेम सागर सिंह, विवेक चौधरी, मो मोज्जमिल सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel