23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगी का सदमा सह न सका झारखंड का किसान, 68 हजार रुपए गंवाने के बाद लगा ली फांसी

Gumla Farmer Commits Suicide: झारखंड के गुमला जिले का एक किसान साइबर ठगी का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने अपने घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Gumla Farmer Commits Suicide: झारखंड का एक किसान साइबर ठगी का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. साइबर क्रिमिनल्स ने उसके बैंक अकाउंट से 68 हजार रुपए निकाल लिये. इससे निराश किसान ने अपने घर के पीछे के आम के पेड़ पर फंदा टांगकर उससे झूल गया. घटना गुमला जिले में हुई है. किसान का नाम मोरहा उरांव है. उसकी उम्र 55 साल थी. गुमला सदर थाना क्षेत्र के अरमई गांव के रहने वाले मोरहा उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार के सदस्यों से माफी भी मांगी है. मरने से पहले उसने एक परचा लिखा था, जो उसकी जेब से बरामद हुआ है, उसमें लिखा है- साइबर ठगी का शिकार, भाई जगना, प्यारी झिमी… क्षमा करना… मोबाइल में मैसेज देखना… समझ जाना… मोरहा उरांव.

Gumla Farmer Commits Suicide 1 1
आम के पेड़ के पास शव देखने के लिए पहुंची ग्रामीणों की भीड़. फोटो : प्रभात खबर

मोरहा उरांव को राइस मिल से मिले थे 68 हजार रुपए

मोरहा उरांव के भाई जगना उरांव ने पत्रकारों को बताया कि उसके भाई ने राइस मिल को अपनी धान बेची थी. मोरहा को इससे 68 हजार रुपए मिले थे. बैंक में रखे उसके सारे पैसे साइबर क्रिमिनल्स ने निकाल लिये. पूरी जमा पूंजी गंवाने के बाद मोरहा उरांव काफी परेशान रहने लगा था. बच्चों की परवरिश और पढ़ाई को लेकर चिंतित था. आखिरकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

मृतक किसान के भाई का बयान.

सुबह घर के पीछे पेड़ से लटका मिला किसान मोरहा उरांव का शव

परिजन जब मंगलवार की सुबह उठे, तो उसे घर में नहीं देखकर खोजबीन की. इसी दौरान उसे घर के पीछे आम के पेड़ के सहारे फांसी पर लटका पाया. इसकी सूचना गुमला पुलिस को दी गयी. गुमला पुलिस के एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

एएसआइ बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे

एएसआइ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की हर बिंदु पर बारीकी से छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जांच के बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें

Weather Today: रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में पारा गिरा, झारखंड में 2-4 डिग्री तक और घटेगा पारा

Weather Today: रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में पारा गिरा, झारखंड में 2-4 डिग्री तक और घटेगा पारा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel