26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla News: टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क हादसे में मौत, मंदिर में पूजा-पाठ स्थगित

Gumla News: सड़क पर गिरने के बाद ट्रैक्टर का पिछला पहिया गणेश बैगा की कमर के ऊपर से गुजर गया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. नाजुक हालत को देखते हए डॉक्टरों ने उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Gumla News|Tanginath Temple Pujari Death: गुमला जिले के डुमरी प्रखंड स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा (26) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इस समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. दुर्घटना शुक्रवार को हुई. जिस ट्रक के नीचे दबकर पुजारी की मौत हुई, उस ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

साप्ताहिक बाजार डुमरी से लौटते समय ट्रैक्टर से कुचल गये गणेश बैगा

श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और बैगा समुदाय के लोगों ने गणेश बैगा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. लोगों ने कहा है कि गणेश बैगा शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार डुमरी आया था. बाजार में खरीदारी करने के बाद ट्रैक्टर के पिछले हिस्से (पाटा) पर खड़े होकर लौट रहा था. उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की गति बढ़ा दी, जिससे वे असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े.

गणेश की कमर के ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर

सड़क पर गिरने के बाद ट्रैक्टर का पिछला पहिया गणेश बैगा की कमर के ऊपर से गुजर गया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. नाजुक हालत को देखते हए डॉक्टरों ने उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

गुमला पहुंचने से पहले ही गणेश बैगा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हालांकि, उन्हें गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे बैगा समाज में मातम छा गया है. अब कुछ समय तक पूजा-पाठ स्थगित रहेगा.

गणेश बैगा के निधन से क्षेत्र के लोग हैं स्तब्ध

बैगा के असामयिक निधन से टांगीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु, स्थानीय ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि सभी स्तब्ध हैं. लोगों ने इस घटना को अपूरणीय क्षति बताया है. टांगीनाथ धाम में श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: रांची के इस इलाके में CID की छापामारी, रोजगार के नाम पर ठगी का किया पर्दाफाश

Shravani Mela 2025: बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान हाईटेक सुरक्षा के इंतजाम, 11 जुलाई से गूंजेगा ‘बोल बम’

Ganja Smuggling: देवघर में श्रावणी मेला से पहले पुष्पा मूवी स्टाइल में गांजा तस्करी की कोशिश , 3 गिरफ्तार

Fire Accident: जमशेदपुर के अमूल प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, पूरा गोदाम जलकर खाक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel