25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: स्कूल पहुंचने से पहले ही एक परिवार का बुझा चिराग, सड़क हादसे में बच्चे की गयी जान

Gumla Road Accident: गुमला में एक पिकअप के पलटने की वजह से एक 14 साल के बच्चे की उससे दबकर मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने स़ड़क जाम कर दी, जिससे तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा.

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले के एनएच 23 रोड पर कुसुंबाहा मोड़ के पास एक पिकअप वाहन के पलटने से 14 साल के बच्चे की उससे दबकर मौत हो गयी. वाहन पर बीएसएनएल टावर का सोलर का सामान लदा था. मृतक की पहचान विवेक लोहरा के रूप में हुई है. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया.

पिकअप वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गुमला के भगत टोली गांव निवासी विनोद लोहरा बाइक पर सवार होकर अपने 14 साल के बच्चे को स्कूल पहुंचाने रांची जा रहे थे. उसी वक्त रांची की ओर जा रही पिकअप वाहन का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे बाइक पर सवार उसका बेटा दब गया और उसके पिता दूर जा गिरे. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप वाहन के नीचे से बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: हजारीबाग के बुढ़वा महादेव रोड पर महिला का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

आधे घंटे तक ठप रहा आवागमन

ग्रामीणों ने इसके बाद एनएच-33 मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दी. इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन हो गया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही थानेदार कंचन प्रजापति और अंचल कर्मचारी बलराम भगत सीओ के निर्देश पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी. इस दौरान वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने 10 लाख रुपये का मुआवजा, अबुआ आवास योजना का लाभ और पीड़ित परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel