25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में अपराधियों ने बाइक समेत युवक को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस

गुमला : गुमला जिले से 25 किमी दूर घाघरा प्रखंड मुख्यालय के रिहायशी इलाका चांदनी चौक के पास बीती रात करीब 12:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को बाइक के साथ जिंदा जला दिया. इसके बाद पत्थर से सिर को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्जय पासवान से जानिए पूरा मामला.

गुमला : गुमला जिले से 25 किमी दूर घाघरा प्रखंड मुख्यालय के रिहायशी इलाका चांदनी चौक के पास बीती रात करीब 12:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को बाइक के साथ जिंदा जला दिया. इसके बाद पत्थर से सिर को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्जय पासवान से जानिए पूरा मामला.

नशेड़ियों के भय से लोग घरों में दुबके रहे

पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11:30 से 12:00 बजे हो-हल्ला की आवाज सुनाई पड़ रही थी. इसके बावजूद घाघरा में नशेड़ी युवकों के भय से ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे. सुबह में लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. इसके साथ ही एक बाइक भी जली हुई है. इतना ही नहीं, उसके शव को पत्थर से कुचला भी गया है.

चोरी की है जली हुई बाइक

शनिवार रात 9:00 बजे फल विक्रेता विनय साहू की दुकान चांदनी चौक से बाइक चोरी हो गयी थी. युवक के साथ जलाई गई बाइक विनय साहू की बतायी जा रही है. बाइक चोरी की सूचना रात में ही पुलिस को विनय ने दे दिया था. घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है.

मामले की जांच कर रही पुलिस

थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाइक जब्त कर ली गई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel