21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC Matric Result: सिसई की रिधिमा सिंह बनी गुमला जिला टॉपर, जानें किन किन विद्यार्थियों ने टॉप-10 में बनायी जगह

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा इस साल आयोजित मैट्रिक परीक्षा में गुमला जिला पूरे राज्य में सातवें स्थान पर है. इस साल छह से 26 फरवरी तक आयोजित मैट्रिक परीक्षा में जिले भर से कुल 13930 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

जगरनाथ पासवान, गुमला : शुक्रवार को जैक मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया. इस साल गुमला जिले की लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ दिया है. सिसई प्रखंड के सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा की छात्रा रिधिमा सिंह ने 484 अंक प्राप्त कर गुमला जिला टॉपर रही हैं. वहीं दूसरे स्थान पर उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला की रिधिमा कुमारी व अपग्रेड हाई स्कूल टोटांबी घाघरा के अमित उरांव 479-470 अंक लाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. जबकि संत पात्रक हाई स्कूल गुमला के सूरज कुमारी व अपग्रेड हाई स्कूल पबेया भरनो की माही कुमारी 477-477 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे.

मैट्रिक परीक्षा में गुमला जिला पूरे राज्य में सातवें स्थान पर

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा इस साल आयोजित मैट्रिक परीक्षा में गुमला जिला पूरे राज्य में सातवें स्थान पर है. इस साल छह से 26 फरवरी तक आयोजित मैट्रिक परीक्षा में जिले भर से कुल 13930 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें 6557 छात्र व 7373 छात्राएं थीं. जिसमें से कुल 2879 छात्र व 3679 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया. जबकि 2759 छात्र व 3021 छात्राएं द्वितीय श्रेणी तथा 255 छात्र व 459 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.

Also Read: रमेश चीनी गुमला व राजनील तिग्गा सिसई विस के चुनाव प्रभारी बने

बीते साल राज्य में 17 वें स्थान पर था गुमला

बतातें चले कि गत वर्ष मैट्रिक परीक्षा में गुमला जिला पूरे राज्य भर में 17वें स्थान पर था. लेकिन इस साल 10 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया. परीक्षा में शानदार प्रदर्शन का श्रेय गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी को जाता है. उपायुक्त के दिशा-निर्देश से जिले में ने इस साल बेहतरीन रिजल्ट दिया. रिजल्ट में सुधार के लिए कई गतिविधियां संचालित की गयी. इस उपलब्धि पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के सभी मैट्रिक के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उपलब्धि के लिए बधाई एवं आगमी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

गुमला जिले के टॉपरों के नाम

1 : रिधिमा सिंह सविमं कुदरा सिसई 484
2 : अमित उरांव अपग्रेड हाई स्कूल टोटांबी 479
3 : रिधिमा कुमारी उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला 479
4 : सूरज कुमार संत पात्रिक उवि गुमला 477
5 : माही कुमारी अपग्रेड हाई स्कूल पबेया 477
6 : सक्षम अग्रवाल संत पात्रिक उवि गुमला 476
7 : अनिकेत कुमार गुप्ता विवेकानंद विद्या मंदिर बसिया 473
8 : अंजनी कुमारी अपग्रेड हाई स्कूल पबेया 473
9 : शालिनी भगत अपग्रेड हाई स्कूल पबेया 473
10 : संजय पाणिग्राही जनता उवि नवाडीह 473
11 : पूजा कुमारी विवेकानंद विद्या मंदिर बसिया 472
12 : घनश्याम बड़ाइक एकलव्य स्कूल बसिया 472

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel