28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand news: ग्रामीणों की पहल पर प्रेमी युगल की हुई शादी, गुमला के सिसई में परिजनों ने पहले किया था इंकार

गुमला के सिसई क्षेत्र में प्रेमी युगल की शादी में परिजन रोड़ा बने हुए थे. शादी नहीं होने से प्रेमी युगल परेशान था. इस दौरान दोनों ने सुसाइड करने का निर्णय लिया, लेकिन इससे पहले ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गयी. ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को समझाकर इस प्रेमी युगल की शादी करा दी.

Jharkhand News (गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत सिसई क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की शादी में परिवार के कुछ लोग दीवार बने हुए थे. इससे तंग आकर प्रेमी युगल आत्महत्या करना चाह रहा था, लेकिन इसकी जानकारी गांव वालों को हो गयी. ग्रामीणों ने बैठक की. परिवार के लोगों को समझाया. इसके बाद गांव में प्रेमी युगल की शादी करा दी.

सिसई प्रखंड स्थित के कुदरा बगीचाटोली के दुखू उरांव के 21 वर्षीय पुत्र रविंद्र उरांव व कुदरा टोंगरीटोली के बिरसु उरांव की 19 वर्षीय पुत्री मालती कुमारी के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की शादी नहीं होने के कारण बहुत परेशान व चिंतित थे. दोनों का प्रेम गांव में चर्चा का विषय था. दोनों ने विवाह को लेकर कई बार अपने- अपने परिजनों के पास बात रखी थी. लेकिन, लड़की के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.

शादी नहीं होने पर दोनों प्रेमी युगल जान देने की बातें अपने दोस्तों के पास अक्सर करते आ रहे थे. जब इसकी जानकारी ग्रामीण व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव को हुई, तो उन्होंने शुक्रवार की सुबह मालती के पिता से मिलकर बच्चों की खुशी को देखते हुए दोनों की शादी करने के लिए मनाया. जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद कुदरा बगीचाटोली में सामाजिक रीति-रिवाज से पहान किनु उरांव व एतवा उरांव ने विवाह संपन्न कराया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड का एक ऐसा गांव, जहां चापाकल चलाये बिना 24 घंटे निकलता है पानी

शादी के बाद प्रकाश उरांव ने अपने स्तर से करीब 400 लोगों के लिए गांव में खाने- पीने की व्यवस्था करायी. जिसका ग्रामीणों ने जमकर लुफ्त उठाया. मौके पर जयराम उरांव, महेश साहू, गंदुर उरांव, ललित उरांव, संजय साहू, छेदना उरांव, पार्वती उरांव, करुणा उरांव, सुकरो उरांव, तेतरी देवी, धनिया उरांव, सुमंति देवी, महावीर महली, करमा उरांव सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel