24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ के मिलेट कार्निवल में छाया गुमला का जोहार रागी लड्डू, दो दिन में हुआ इतने रुपये का कारोबार

कार्निवल में देश भर के प्रमुख 13 मिलेट पर कार्य करने वाली बड़ी कंपनियों ने रागी लड्डू को पसंद किया है. कंपनियों ने रागी लड्डू को पौष्टिक बताया और इसे बृहद व्यापार का रूप देने पर कार्य करने के लिए गुमला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने की बात कही.

गुमला, दुर्जय पासवान. झारखंड राज्य के छोटे से जिला गुमला का जोहार रागी लड्डू छत्तीसगढ़ के मिलेट कार्निवल फेस्ट में छा गया है. लोगों को यह लड्डू खूब भा रहा है. देश की कंपनियों ने इस लड्डू को बनाने में दिलचस्पी दिखायी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्यस्तरीय मिलेट कार्निवल फेस्ट में रागी लड्डू खरीदने वालों की कतार लग गयी थी. दो दिन में 50 हजार रुपये से अधिक के रागी लड्डू की बिक्री हुई.

इसके साथ ही मिलेट कार्निवल फेस्ट में देश भर के प्रमुख 13 मिलेट पर कार्य करने वाली बड़ी कंपनियों ने रागी लड्डू को पसंद किया है. कंपनियों ने रागी लड्डू को पौष्टिक बताया और इसे बृहद व्यापार का रूप देने पर कार्य करने के लिए गुमला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने की बात कही.

गुमला में ऐसे शुरू हुई रागी की खेती

गुमला जिले में अक्सर सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर जिले में रागी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. रागी की खेती से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ, बल्कि कुपोषण के अभिशाप से भी जिला को छुटकारा दिलाने की पहल की गयी है.

Also Read: बजट 2023 : एग्रो स्टार्टअप्स के लिए एग्रीकल्चर एक्सलरेटर फंड, मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना
4500 किसानों ने की रागी की खेती

रागी की खेती में अधिकतर महिला किसानों ने योगदान दिया. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बड़े पैमाने पर रागी की फसल का उत्पादन किया है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले भर के 4,500 से अधिक किसानों के बीच 20,000 किलोग्राम मुफ्त में रागी बीज का वितरण किया गया. इस बार 65,000 किलोग्राम रागी की खरीद किसानों से की गयी है.

Also Read: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद ?बता रहे हैं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार
इन कंपनियों ने दिखायी रुचि

देश भर की 13 प्रमुख कंपनियां, जो मुख्य रूप से मिलेट से बने विभिन्न उत्पादों का ही व्यापार करती है, ने जिले की टीम में समन्वय स्थापित किया. साथ ही सभी कंपनियों ने रागी के इस लड्डू को बेहद पसंद किया. ये सभी कंपनियां रागी से जुड़े विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाती हैं. एनरिच, इम्यूनो मिलेट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद, मिलेटे कैफे रायपुर, ट्रांफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआइएफ) जैसे संस्थानों व कंपनियों ने रागी के लड्डू के व्यापार में रुचि दिखायी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel