28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 हजार रुपये घूस लेते मनरेगा के असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार, गुमला के भरनो में ACB ने किया अरेस्ट

रांची से गयी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुमला जिला के भरनो ब्लॉक स्थित मनरेगा के असिस्टेंट इंजीनियर को 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लाभुक प्रमोद नायक से कुआं का एमबी पास करने के एवज में घूस की मांग की थी.

Jharkhand Crime News (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के मनरेगा के असिस्टेंट इंजीनियर वरुण रंजन को ACB की टीम ने रंगेहाथ 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. वरुण को गिरफ्तार करते के बाद ACB की टीम उसे रांची ले गयी. इंजीनियर ने मनरेगा के लाभुक प्रमोद नायक से कुआं का एमबी पास करने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग किया था. प्रमोद ने इसकी लिखित शिकायत ACB को किया था. इसके बाद ही ACB की टीम ने घूस लेते वरुण रंजन को धर दबोचा.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर डेढ़ बजे योजनाबद्ध तरीके से रांची ACB की टीम DSP बच्चनदेव कुजूर के नेतृत्व में भरनो ब्लॉक पहुंची. उसके बाद एसीबी की टीम असिस्टेंट इंजीनियर वरुण रंजन के कार्यालय गयी और वरुण को रंगेहाथ पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद असिस्टेंट इंजीनियर वरुण रंजन को ACB की टीम अपने साथ रांची लेकर चली गयी.

इस संबंध में DSP बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि करौंदाजोर गांव के मनरेगा लाभुक प्रमोद नायक ने असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ मनरेगा से बन रहे कुआं का एमबी पास करने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत किया था. जिसके बाद ACB द्वारा कार्रवाई की गयी.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड में दलीय आधार पर हो सकता है पंचायत चुनाव, नगर निकाय चुनाव का भी बदलेगा नियम

बता दें कि करौंदाजोर गांव निवासी लाभुक प्रमोद नायक सिंचाई कूप निर्माण करा रहा है. कूप का कार्य जमीन लेबल तक हो चुका है. उक्त योजना की प्राक्कलित राशि 3.81 लाख रुपये है. योजना में मजदूरी भुगतान लगभग 74 हजार रुपये व सामग्री में एक लाख 10 हजार रुपये भुगतान हुआ है. शेष राशि प्राप्त करने के लिए लाभुक ब्लॉक का चक्कर काट रहा था. जूनियर इंजीनियर द्वारा एमबी भी बनाया गया. फिर रोजगार सेवक ने उक्त एमबी की जांच के लिए असिस्टेंट इंजीनियर वरुण रंजन को दिया था.

रोजगार सेवक ने लाभुक को कहा था कि असिस्टेंट इंजीनियर से एमबी पास कराकर लाओ. तब शेष राशि का भुगतान करेंगे. तब से लाभुक असिस्टेंट इंजीनियर से काम कराने के लिए दौड़ रहा था. ACB की इस कार्रवाई से ब्लॉक में हड़कंप मच गया है. कई कर्मी ब्लॉक से भाग खड़े हुए. प्रखंड के लिए यह पहला मामला है. घटना के बाद पूरे प्रखंड मुख्यालय में चर्चा हो रही है. ACB की टीम में DSP बच्चनदेव कुजूर के साथ मजिस्ट्रेट सागर, इंस्पेक्टर विद्या सिंह, सनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel