22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi गुमला के नवरत्नगढ़ की करेंगे चर्चा, शनिवार को होगी रिकॉर्डिंग, रेडियो के साथ ले सकते हैं सेल्फी

पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में गुमला के नवरत्नगढ़ की चर्चा होगी. इसको लेकर शनिवार को रिकॉर्डिंग होगी और रविवार को इसका प्रसारण होगा. इसको लेकर नवरत्नगढ़ क्षेत्र में तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, यहां रेडियो की प्रतिकृति के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां आप सेल्फी ले सकते हैं.

Jharkhand News: गुमला के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है कि यहां के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल नवरत्नगढ़ की चर्चा 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. नवरत्नगढ़ के कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग शनिवार को होगी और प्रसारण रविवार को दिल्ली में होगी. इसकाे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. नवरत्नगढ़ के पास एक रेडियो की प्रतिकृति के साथ खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां आप सेल्फी ले सकते हैं.

नागवंशीय राजाओं की राजधानी थी नवरत्नगढ़

नवरत्नगढ़ नागवंशीय राजाओं की राजधानी थी. यह ऐतिहासिक स्थल आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा संरक्षित स्मारक के रूप में वर्ष 2019 में अधिसूचित किया गया. झारखंड में इस तरह के 13 स्मारक स्थल हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ गुमला को मन की बात कार्यक्रम में स्थान मिलना गुमलावासियों के लिए भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

आयोजन से जुड़े पदाधिकारी और तकनीकी कर्मियों को मिलेगी हर मदद

उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार शुक्रवार को उक्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों और तकनीकी कर्मियों की टीम से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम उनकी हर मदद के लिए तैयार है.

Also Read: झारखंड : PM Modi की ‘मन की बात’ में शामिल होगा गुमला का नवरत्नगढ़, वर्ल्ड हैरिटेज में है शामिल

कई कार्यक्रम आयोजित

अधीक्षण पुरातत्वविद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, रांची के राजेंद्र डेहरी ने बताया कि आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण की पूर्व संध्या पर 29 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली की तकनीकी टीम द्वारा लाइट एंड साउंड शो तथा मन की बात कार्यक्रम से संबंधित कई आकर्षक यादों के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा केंद्रीय संरक्षित स्मारक राजमहल एवं मंदिर परिसर नवरत्नगढ़, सिसई, गुमला में संध्या छह से आठ बजे से कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकीं है.

बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट

उक्त स्थान पर एक रेडियो की प्रतिकृति के साथ खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां आज बड़ी संख्या में सेल्फी लेते युवाओं की भीड़ देखी जाने की संभावना है. इस दौरान राजेंद्र डेहरी अधीक्षण पुराविद, नीरज कुमार मिश्रा सहायक अधीक्षण पुराविद, राजीव रंजन एसडीई बीएसएनएल, एपीआरओ एलिना दास, दिवाकर साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel