30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर इंपैक्ट : आर्थिक तंगी झेल रही कामडारा की 2 बेटियों को मिला सहारा, जानें क्या- क्या मिला सहयाेग

Prabhat Khabar Impact jharkhand news gumla news, गुमला : प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी. खबर आते ही गुमला जिला अंतर्गत कामडारा प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. कामडारा प्रखंड के अंबाटोली गांव की दोनों बेटियां अब पढ़ेगी. बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने दोनों बेटियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में नामांकन कराने की बात कही. वहीं, परिवार के वृद्धों का वृद्धावस्था पेंशन मिलेगा. इसके लिए आवेदन भरा गया. पीएम आवास और राशन कार्ड बनाने के लिए भी आवेदन लिया गया है.

Prabhat Khabar Impact jharkhand news gumla news, गुमला : प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी. खबर आते ही गुमला जिला अंतर्गत कामडारा प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. कामडारा प्रखंड के अंबाटोली गांव की दोनों बेटियां अब पढ़ेगी. बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने दोनों बेटियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में नामांकन कराने की बात कही. वहीं, परिवार के वृद्धों का वृद्धावस्था पेंशन मिलेगा. इसके लिए आवेदन भरा गया. पीएम आवास
और राशन कार्ड बनाने के लिए भी आवेदन लिया गया है.

बता दें कि अंबाटोली गांव की शांति तानी का परिवार गरीबी में जा रही है. गरीबी के कारण बेटियों ने पढ़ाई छोड़ दी और शराब बेचने लगी. यहां तक कि शांति का घर कच्ची मिट्टी का है. ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े भी नहीं है. 29 जनवरी, 2021 को खबर प्रकाशित होने के बाद कामडार प्रखंड प्रशासन रेस में आया.

हरकत में आये प्रखंड प्रशासन

खबर प्रकाशित होने के बाद कामडारा बीडीओ रवींद्र गुप्ता समेत प्रखंड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) को गांव पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात की. बीडीओ ने परिवार की स्थिति से रूबरू होकर 50 किलो चावल प्रदान किया. कंबल और टोपी दिये गये. साथ ही जॉब कार्ड, राशन कार्ड और पीएम आवास का प्रपत्र भरवाया गया.

Also Read: गरीबी के कारण कामडारा की 2 बेटियों की छूटी पढ़ाई, घर चलाने के लिए शराब बेचने को है मजबूर
खेती के लिए ब्लॉक से मिलेगा कुआं

इस संबंध में बीडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि परिवार के सदस्य इसहाक तानी, गाबरियल तानी, मरियम तानी, तिमुस तोपनो और मनोनित तोपनो का वृद्धावस्था पेंशन के लिए प्रपत्र भरवाया गया है. जेम्स तोपनो की पत्नी शांति तानी से कहा कि बाजार में शराब बेचना बंद कर सब्जी की खेती कर बाजार में सब्जी बेचना शुरू करें. सब्जी खेती के लिए ब्लॉक से कुआं मिलेगा.

उन्होंने कहा कि दोनों बच्ची जयतुन तानी (14 वर्ष) और शिवरानी तानी (11 वर्ष) को स्कूल भेजिये. दोनों बच्ची का नाम केजीवी में लिखा दिया जायेगा. साथ ही सब्जी खेती के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना से 10 हजार की पूंजी JSLPS से मिलेगा. इसके अलावा सरकार से मिलने वाले हर तरह की योजना को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जायेगा. मौके पर एमओ भीम उरांव, मुखिया विजय तोपन, पंचायत सेवक महली व राशन डीलर मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel