24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति को एक घंटा रोके रखा

गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में इंटर की पढ‍़ाई समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज के बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन का उद्घाटन करने पहुंचे रांची यूनविर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा समेत रजिस्ट्रार और सीसीडीसी को रोके रखा. आश्वासन के बाद छात्रों ने जाने दिया.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज कैंपस में बने बहुउद्देशीय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान छात्रों द्वारा नये भवन के समीप करीब एक घंटा तक कुलपति और रजिस्ट्रार डॉ एमसी मेहता, सीसीडीसी पीके झा को रोक कर रखा गया. छात्रों ने नारेबाजी की. भवन को उद्घाटन करने से एक घंटे तक रोके रखा. भवन के प्रवेश द्वार के पास छात्र बैठ गये. छात्रों ने कॉलेज की समस्या एवं बहुउद्देशीय भवन में अनियमितता किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया.

Undefined
गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति को एक घंटा रोके रखा 3

कुलपति के आश्वासन के बाद बहुउद्देश्यीय भवन का हुआ उद्घाटन

इस दौरान कुलपति द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद बहुउद्देशीय भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया गया. कुलपति ने कहा कि मैं प्रत्येक माह कार्तिक उरांव कॉलेज आऊंगा. एक माह के अंदर कार्तिक उरांव कॉलेज को व्यवस्थित करने का प्रयास करुंगा. शिक्षकों की समस्या को दो से तीन दिन में समाधान किया जायेगा. कॉलेज की समस्याओं से छात्रों और शिक्षकों ने मुझे अवगत कराया है. कालेज में समुचित बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

परीक्षा भवन में परीक्षा शुरू कराने का निर्देश

उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में कॉलेज प्रशासन का मॉनिटरिंग नहीं हुआ है. फिर भी इस भवन को मेंटेन रखने का प्रयास करें. परीक्षा के लिए यह भवन बना है, तो इस भवन में परीक्षा शुरू करें. छात्रों की ओर से कुणाल शर्मा, सुशील तिर्की, अनिल साहू आदि ने अपने बात रखा. इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एजे खलखो, रजिस्टार मुकुंद चंद्र मेहता, सीओ केके मुंड, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, मुखिया जेनेविभा लकड़ा, सुशील तिर्की, जीवन साहू, कमलेश साहू, सिकंदर साहू, जागृति कुमारी, खुशी कुमारी, रुचिका गुप्ता, पवन साहू सुमंत कुमार, परीक्षित भगत, राजेश मिंज, अमर कुमार सिंह, डब्लू भगत, दीपक साहू, शुभम कुमार, गॉडविन, उत्तम लाल, सुबोध उरांव समेत विद्यार्थी मौजूद थे.

Also Read: गुमला की कोयल नदी में फंसे 2 युवक, ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर रस्सी के सहारे बचायी जान, देखें VIDEO

कुलपति ने एक माह के अंदर जांच करने का दिया आश्वासन

कार्तिक उरांव कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल शर्मा की अगुवाई में छात्रों ने घंटों तक कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया. कुणाल शर्मा ने कहा कि कुलपति ने एक माह के अंदर जांच कराने का आश्वासन दिया है. अगर जांच होकर कार्रवाई नहीं हुई, तो कॉलेज में बड़ा आंदोलन होगा और इसके जिम्मेवार कुलपति होंगे. कॉलेज के बीए की छात्रा जागृति पांडा ने कुलपति से कहा कि यहां का शौचालय इतना खराब और गंदा है कि हम डर से पानी ज्यादा नहीं पीते कि शौचालय जाना पड़े. छात्र शुभम कुमार ने बताया कि आज तक कॉलेज की इतनी साफ-सफाई नहीं हुई थी. जितना की आज कुलपति के आने से हुआ है.

इंटर की पढ़ाई के लिए कॉलेज प्रशासन नहीं कर रहा पहल

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति से इंटर की पढ़ाई को जारी रखने का जोर देते हुए कहा कि गुमला ग्रामीण क्षेत्र का कॉलेज है. जहां 80 प्रतिशत गरीब और आदिवासी छात्र पढ़ते हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. जिला मुख्यालय का एकमात्र कॉलेज जहां छात्र आशा लगा कर बैठे हैं कि कब सूचना निकले कि वे अपना नामांकन करा सके. कॉलेज के छात्र नेता सुशील तिर्की ने इंटर की पढ़ाई को प्रारंभ कराने की मांग रखी. यदि कॉलेज प्रशासन इंटर की पढ़ाई नहीं कराता है, तो कॉलेज प्रशासन का यह फैसला आदिवासी विरोधी फैसला होगा. जिसका खामियाजा कॉलेज प्रशासन को भविष्य में भुगतना पड़ेगा. जिस पर कुलपति श्री सिन्हा ने आश्वासन देते हुए कहा है कि हमलोग इंटर पढ़ाई करायेंगे. लेकिन, कॉलेज प्रशासन इस पर पहल करे तो.

कुलपति ने कॉलेज प्रशासन को लगाया फटकार

कुलपति और अन्य पदाधिकारियों ने कॉलेज के लाइब्रेरी में गाय व बैल के गोबर और गंदगी देख कॉलेज प्रशासन को कड़ी फटकार लगायी. उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि लाइब्रेरी की नियमित साफ-सफाई और छात्रों को बैठने की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराये. बीएड संकाय परिसर का मुआयना किया और नये भवन बनाने की लिए लिखित में प्रस्ताव मांगा और नये भवन निर्माण, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Also Read: झारखंड में अब तक नहीं बना पेसा कानून, केंद्र ने दी पैसा रोकने की चेतावनी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel