22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla News: सिसई में पूजा करने पहुंची महिला ने तोड़ी मां दुर्गा की मूर्ति व शिवलिंग, भड़क उठे ग्रामीण

Gumla News: सिसई प्रखंड के थाना रोड स्थित पुराने शिव मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति व शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतर आये और रांची व गुमला मार्ग को जाम कर दिया.

Gumla News | सिसई, दुर्जय पासवान: गुमला से 25 किमी दूर सिसई प्रखंड के थाना रोड स्थित पुराने शिव मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति व शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. कल गुरुवार की शाम जब हिंदू समाज के लोगों को घटना की सूचना हुई, तो लोग आक्रोशित हो उठे. आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतर आये और रांची व गुमला मार्ग को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने घंटों रखा सड़क जाम

ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद, बीडीओ रमेश कुमार, सीओ नितेश खलखो व थानेदार मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. इधर, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद सिसई पहुंच कर समाज के लोगों के साथ बैठक कर शांति कायम करने की अपील कर की, लेकिन लोग सड़क से उठने को तैयार ही नहीं थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आरती करने मंदिर पहुंचे पंडित ने देखी खंडित मूर्ति

Gumla News 4
मंदिर में खंडित मूर्ति

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की शाम जब पंडित आरती के लिए मालाकार मंदिर पहुंचे, तो उन्हें शिवलिंग व मां दुर्गा की मूर्ति खंडित मिली. इसके बाद उन्हानें ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. यह सूचना पुरे गांव में आग की तरह फैल गयी. सभी शिव मंदिर पहुंचे. देखते ही देखते मंदिर के समीप भीड़ जमा हो गयी और फिर आक्रोशित लोगों ने एनएच में उतर कर सड़क जाम कर दिया.

विक्षिप्त महिला से टूटी मूर्ति व शिवलिंग

मामला गरमाने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की, तो आसपास के सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि एक विक्षिप्त महिला से मूर्ति व शिवलिंग टूटा है. महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पूजा करने मंदिर गयी थी. तभी उससे मूर्ति व शिवलिंग टूट गयी. वह अर्द्धविक्षिप्त महिला है और सिसई में अक्सर घूमते रहती है.

इसे भी पढ़ें

Lightning Strike Kills: झारखंड में वज्रपात से 3 महिला समेत 7 की मौत, 2 घायल

Shravani Mela 2025: बासुकिनाथ में पूजा करने आये 2 कांवरियों की मौत, 75925 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Jharkhand Weather: जमशेदपुर और रांची में 47 दिन में एक साल की बारिश का कोटा पूरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel