Thunderstorm Wreaks Havoc in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में शनिवार की शाम को वज्रपात ने कहर बरपाया. कई गांवों में आसमान से बिजली गिरी और जान-माल का भारी नुकसान हुआ. अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में एक महिला की मौत हो गयी और 6 लोग घायल हो गये. मृतका ललकी देवी गुमला प्रखंड के बसुवा गांव की है.
गुमला सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
घायलों में गुमला थाना के लुरू कोटाम की 13 वर्षीय पुष्पा कुमारी और वर्षा कुमारी (18) शामिल हैं. हेठजोरी गांव की सलोनी कुमारी (14 ), घाघरा प्रखंड के बरांग गांव की निमी देवी, मनी देवी और स्नेहा कुमारी भी वज्रपात में घायल हुईं हैं. सभी घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. सलोनी कुमारी की स्थिति नाजुक है.
तेज वर्षा के साथ घाघरा बॉर्डर इलाके में गिरा ठनका
शनिवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे तेज बारिश के साथ गुमला और घाघरा के बॉर्डर इलाकों के गांवों में वज्रपात हुए. बसुवा गांव में ललकी देवी काम कर रही थी, तभी वज्रपात की चपेट में आ गयी. खेत में काम करने के दौरान आधा दर्जन लोग अलग-अलग गांव में ठनका गिरने से घायल हुए हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राशन दुकान में ई-पॉश मशीन समेत कई सामान नष्ट
कामडारा प्रखंड में शनिवार की शाम हुई बारिश और ठनका की घटना में रामतोल्या पंचायत के पाकुट गांव में पीडीएस राशन दुकानदार चंद्रमा महिला मंडल की ई-पॉश मशीन समेत कई घरेलू सामानों को नुकसान पहुंचा है. चंद्रमा महिला मंडल के रामजीत सिंह ने बताया कि उनके घर के पास पाकर का पेड़ है. उस पर बिजली गिरी और उनकी दुकान की कच्ची दीवार को फाड़ दिया. घर के पीछे रूम में 5 लोग थे, जो बाल-बाल बच गये. घटना पहले कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण हो रहा था. खराब मौसम की वजह से लोगों को घर जाने के लिए कह दिया गया और दुकान को बंद कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद में बोलीं मुख्य सचिव- बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता
वज्रपात से 2 गायों की मौत, किसान व बच्ची की बच गयी जान
गुमला से 15 किलोमीटर दूर खरका गांव में शनिवार को दोपहर में तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इससे किसान रमेश कुमार मांझी की 2 गायों की मौत हो गयी. दोनों गायें गर्भवती थीं. इनका मूल्य करीब 1.20 लाख रुपए था. वज्रपात की इस घटना में रमेश और उसके साथ चल रही एक बच्ची झटका लगने के बाद खेत में गिर गयी. दोनों सुरक्षित हैं. किसान ने प्रशासन से आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग किया है.
इसे भी पढ़ें
धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा
दिल्ली में सीएम से मिले देवघर विधायक, हेमंत सोरेन ने बताया गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल
झारखंड से गुजर रहा ट्रफ, एक दिन में रांची में हुई 140.2 मिमी वर्षा, जानें किस दिन होगी भारी बारिश